राज्य में एसआईआर के मुद्दे से लड़ रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष एक से बढ़कर एक चुनौतियां खड़ी हो गई हैं. भाजपा तो उन पर हमलावर है ही. उनकी पार्टी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर उनके गले की फांस बन चुके हैं. उन्होंने बाबरी मस्जिद का शिलान्यास कर ममता बनर्जी को सीधी चुनौती दी है. हुमायूं कबीर उनके मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में जुटे हैं. वह नई पार्टी बनाकर 135 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
इस तरह से कई चुनौतियों से घिरीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल कूचबिहार के ऐतिहासिक रासमेला मैदान में जनसभा कर रही हैं. उनका कूचबिहार दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि बदले हालात में मुख्यमंत्री जनता से क्या कहना चाहती हैं, कूचबिहार के लोग यह सुनना चाहते हैं. उनकी सहमति के बगैर मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखे जाने के बाद भाजपा की ओर से उन पर लगातार हमले हो रहे हैं. उधर तृणमूल से निलंबित बागी तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने अब ममता बनर्जी को चैलेंज किया है कि उनके मुस्लिम वोट बैंक पर अब उनका अधिकार हो जाएगा!
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 9 दिसंबर को रासमेला मैदान में जनसभा करने वाली हैं.
