October 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

वर्ल्ड क्लास स्टेशन NJP की दिखने लगी झलकियां!

सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल के एक मात्र प्रमुख स्टेशन एनजेपी को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. अब इसकी झलकियां भी मिलने लगी हैं. स्टेशन का कायाकल्प दिखने लगा है. मुसाफिर आते हैं, मंजिल की ओर बढ़ जाते हैं. अब उन्हें स्टेशन पर घूमना और कुछ देखना रमणीक लगता है. जैसे-जैसे कार्य का समापन हो रहा है, एनजेपी स्टेशन मुसाफिरों को आमंत्रित करता सा प्रतीत हो रहा है.

अगर आप इन दिनों स्टेशन पर जाएं तो कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. यह वे बदलाव हैं जो आंखों को शीतलता प्रदान करते हैं. दिल को सुकून और संतोष मिलता है. जैसे-जैसे कार्य पूरा होते जा रहे हैं, उन्हें चालू कर दिया जा रहा है. NN-1 संपर्क फाटक चौड़ीकरण कर दिया गया है. डबल बूम बैरियर की स्थापना भी हो चुकी है. इससे रेल और सड़क यातायात दोनों में अब कम विलंब हो रहा है. रेल इंजन के रखरखाव के लिए स्टेशन पर एक नया ट्रिप शेड भी स्थापित करके चालू कर दिया गया है. यह देखने में अच्छा लगता है.

नैरो गेज प्लेटफार्म पर पहले वातानुकूलित विश्राम गृह नहीं था. ऐसे में रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही गाड़ी का इंतजार करना पड़ता था. अब वातानुकूलित विश्राम गृह का निर्माण शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस विश्राम गृह में ठहरने पर यात्रियों को कुछ शुल्क देना होगा. यहां दार्जिलिंग तक टॉय ट्रेन से यात्रा करने वाले मुसाफिर आराम कर सकते हैं. उन्हें यात्रा की शीतलता की अनुभूति होगी.

एनजेपी स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण काम भी तेजी से चल रहा है. वर्तमान में स्टेशन पर छह बड़ी लाइनों के प्लेटफार्म है. योजना के अनुसार 9 बडी लाइनों के प्लेटफार्म तथा दो छोटी लाइनों के प्लेटफॉर्म बनाए जाने हैं. एनजेपी यार्ड में पहले ट्रिप शेड को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जिसमें कर्व स्लीविंग और तीन नई लाइनों का जोड़ना बाकी था, उसे भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है.

NF रेलवे के कटिहार डिवीजन सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार यहां जिस तेजी से काम चल रहा है, उससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि मार्च 2026 तक एनजेपी स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बन जाएगा. धीरे-धीरे एनजेपी स्टेशन का आकार विश्व स्तरीय रूप ले रहा है, जहां कई आधुनिक और नई सेवाएं देखने को मिल रही हैं या आगे मिलेंगी. एक ही परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अब तक विकास कार्य पर डेढ़ सौ करोड रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं. जबकि संपूर्ण बजट 334 करोड रुपए का है.

रेल अधिकारियों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार आगमन भवन 1 की छत तक संरचनात्मक कार्य 100% पूरा हो चुका है. आगमन भवन 2 की पहली मंजिल की छत स्लैब तक नींव और संरचनात्मक कार्य संपन्न हो गया है. कटिहार डिवीजन के डीआरएम के नारा के अनुसार एनजेपी स्टेशन का विकास कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ही पूरा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *