January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

वर्ष 2023 में शादी विवाह के सर्वाधिक लग्न-मुहूर्त!

वर्ष 2023 आम आदमी के जीवन में क्या प्रभाव डालता है, यह तो देखने वाली बात होगी. परंतु 2023 ऐसे लोगों के जीवन में एक नया उत्साह ला रहा है, जो शादी विवाह के बंधन में बंधने के इच्छुक हैं. अगर कोरोनावायरस नियंत्रण में रहा तो वर्ष 2023 में शादियों का रिकॉर्ड टूटेगा!

वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा शादियां होंगी. वर्ष 2022 के दौरान लग्न मुहूर्त की कमी और कोरोना के चलते अनेक शादियां नहीं हो सकी या फिर उसे टाल देना पड़ा. परंतु 2023 में सबसे ज्यादा लग्न मुहूर्त निकल कर आए हैं. विद्वानों और ज्योतिषियों के अनुसार 2023 में शादी विवाह के 57 मुहूर्त है. इस दौरान एकल विवाह के साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा सकता है.

विभिन्न महीनों में शादी विवाह के मुहूर्त पर एक नजर डालते हैं. जनवरी महीने में 15, 26, 27, 30 तथा 31 जनवरी को शादी विवाह का लग्न है. फरवरी महीने में 6,7,9, 10, 15 ,16 ,17 व 22 फरवरी को शादी विवाह का आयोजन किया जा सकता है. मार्च महीने में 8 तथा 9 मार्च को विवाह के मुहूर्त हैं. देखा जाए तो नए साल में मार्च में सबसे कम शादियों का मुहूर्त है.

मार्च के बाद अप्रैल महीने में एक भी मुहूर्त नहीं है. जबकि मई महीने में सबसे अधिक शादी विवाह के लग्न मुहूर्त हैं. मई महीने में 2,3 ,10, 11, 12 ,13 ,16, 21, 22, 26 ,27, 28, 29 व 30 मई को शादी विवाह का लग्न मुहूर्त है. यानी मई महीने में 14 दिन शादी विवाह के मुहूर्त हैं. इसी तरह से जून महीने में 1, 3, 5, 6 ,7, 8 ,11, 12, 13, 22 व 23 जून को शादी विवाह के मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं.

इस तरह से जून महीना भी शादियों का महीना कहा जा सकता है. जून के बाद नवंबर महीने में 27, 28 और 29 शादी विवाह के लग्न निर्धारित हैं. वहीं दिसंबर महीने में भी 3 दिन शादी विवाह के लिए अच्छे मुहूर्त हैं. यह हैं 7,8 और 15 दिसंबर.

ज्योतिष आचार्यों के अनुसार ग्रहों के योग बनने और शुक्र का तारा इस बार चातुर्मास में अस्त होने के कारण नए वर्ष में सावे अधिक रहेंगे. विवाह शुद्धि के लिए 10 दोषों पर विचार किया जाता है. इनमें क्रूर ग्रहों की युति और वेध कम लगने के कारण भी विवाह अधिक होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *