October 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माने के साथ-साथ पुलिस बाइक भी जब्त कर लेगी!

सावधान हो जाइए! क्योंकि इस बार दुर्गा पूजा में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस से हुई चूक को दोहराया नहीं जाया जाएगा. दुर्गा पूजा के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रो पॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने वाहन चालकों के चालान तो काटे थे, लेकिन उनकी गाड़ी को जब्त नहीं किया था.

इस बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की विशेष तैयारी के अनुसार चालान के साथ-साथ वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा और वाहन चलाने वाले वाहन चालक को पैदल ही घर भेजा जाएगा. खासकर बाइक चालकों के लिए यह विशेष फरमान जारी किया गया है.

ट्रैफिक विभाग के सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, इस बार सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस किसी तरह की कोताही बरतने नहीं जा रही है. दीपावली से लेकर छठ पूजा तक सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस की ड्रंक एंड ड्राइविंग के खिलाफ विशेष अभियान की तैयारी है. दुर्गा पूजा के दौरान सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस से चूक हो गई थी, जिसके कारण दुर्गा पूजा के दौरान कई सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं.

दुर्गा पूजा के दौरान सिलीगुड़ी शहर में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई थी. इन घटनाओं से सबक लेकर सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने दीपावली से लेकर छठ पूजा तक शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया है और इस बार कोई सड़क दुर्घटना ना हो, खासकर शराब पीकर. इसलिए सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार की गाड़ी भी जब्त करने का फैसला किया है.

मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालकों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच की जाएगी. पुलिस सर्वप्रथम शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर नियम के अनुसार जुर्माना लगाएगी. उसके बाद शराब पीए हुए व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देगी. हां यदि उसके साथ कोई वैध और बिना शराब पिए व्यक्ति या चालक मौजूद होगा, तो वाहन चलाने की अनुमति उसी व्यक्ति को दी जाएगी. लेकिन अगर दोनों के दोनों व्यक्ति शराब पीए हुए हों तो पुलिस उनकी गाड़ी को रोक देगी और उन दोनों को पैदल ही घर भेजा जाएगा.

बहरहाल ,ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस का यह विशेष अभियान कितना सफल होता है, यह देखना होगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *