सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं अत्यधिक बढ़ गई है. उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम सब जगह चोरियां हो रही है. सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में चोरों के अलग-अलग गिरोह सक्रिय है. कई चोरियां स्थानीय चोरों के द्वारा नशा पूर्ति के लिए की जाती है, तो कई चोरियां चोरों के गिरोह के द्वारा विभिन्न उद्देश्यों के लिए की जाती है. अब तक चोरी की जितनी भी घटनाएं सामने आई है, उनके अध्ययन के बाद यह पता चलता है कि किसी घर में चोरी करने के पीछे चोरों का मकसद आमतौर पर गहने और नगद पैसे चुराना है.
सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों में कम से कम 10 चोरियां हुई हैं. छोटी मोटी चोरी की घटनाएं तो प्रकाश में आता ही नहीं है. एक अध्ययन से पता चलता है कि हाल में चोरी की बढ़ रही घटनाओं के पीछे नशाखोर चोर हैं, जो नशा पूर्ति के लिए पहले तो अपने घरों में चोरियां करते हैं और फिर बाहर में छोटी-मोटी चोरियां करके नशा का सामान हासिल करते हैं. ऐसे चोरों को पकड़ना आसान भी नहीं होता. क्योंकि उनका एक दल होता है जो घर, घर मालिक तथा घर के सदस्यों पर नजर रखते हैं.
जैसे ही उन्हें मौका मिलता है,अपनी नशे की खुराक को पूरा करने के लिए वे किसी खाली घर में घुसते हैं.उनका मकसद कुछ भी चुराना होता है ताकि उसे बेचकर नशे का सामान खरीदा जा सके. आप यह सोच रहे होंगे कि आपके घर में एक दिन में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है तो आप भ्रम में है. किसी घर को टारगेट करने के लिए एक से अधिक चोर होते हैं, जो घर में घुसने से लेकर घर के सदस्यों का पूर्वानुमान लगा लेते हैं.
पिछले दो दिनों में चोरी की कुछ घटनाएं ऐसी भी हुई है, जहां चोरों ने और कुछ नहीं मिला तो विज्ञापन बोर्ड पर ही हाथ साफ कर लिया. सिलीगुड़ी चिल्ड्रन पार्क, हाकिमपारा इलाके में चोरों ने किसी व्यवसाय के लगाए गए विज्ञापन का बोर्ड ही चुरा लिया. हालांकि पुलिस ने चोरी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
माटीगाड़ा इलाके में स्थित शिशु डांगी में एक खाली घर से साइकिल ही चुरा कर फरार हो गया चोर. चोर नशे का आदी था. अपने नशे की खुराक पाने के लिए उसने एक खाली घर को अपना निशाना बनाया और साइकिल चुराकर फरार हो गया. पुलिस ने तुलसी नगर इलाके से चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इसी तरह से सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 के विद्यासागर कॉलोनी में एक चोरी की घटना घटी. घर खाली पड़ा था. चोर घर के लोगों पर नजर रखते थे. जैसे ही घर वाले इधर से उधर हुए, चोर घर में घुस गए और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए.
हालांकि पुलिस ने इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. एक चोरी की ऐसी घटना घटी है, जिसमें चोर घर की खुली खिड़की से घर के अंदर दाखिल हो गए और घर में रखे लाखों रू के सोने के गहने लेकर फरार हो गए. आश्चर्य की बात है कि घर में सब लोग सोए हुए थे. लेकिन किसी को भी चोरी के बारे में पता नहीं चला. दरअसल चोरों ने घर में घुसते ही बेहोश करने वाली दवा का स्प्रे करके घर के लोगों को बेहोश कर दिया और आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया.
यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 34 के भक्ति नगर इलाके की है. चोर घर से ₹80000 नगद और लाखों के सोने के आभूषण चुराकर फरार हो गए. ऐसी अनेक चोरी की घटनाएं हैं, यहां सभी का उल्लेख करना संभव नहीं है.मोटे तौर पर बात यह है कि आप चोरों का शिकार होने से कैसे बच सकते हैं. तो इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं.
जैसे घर की बात को अपने पड़ोसी तक को हवा न लगने दें. अगर आप घर में अकेले रहते हैं तो अपने घर से आने-जाने के समय में परिवर्तन करें. रात में सोते समय घर की खिड़की बंद रखें. गेट में ताला लगा कर रखें. किसी भी अनजान व्यक्ति को घर में घुसने ना दें. घर की महिलाएं अपनी किसी कमजोरी की चर्चा पड़ोसियों से ना करें. अगर आपको सपरिवार कहीं जाना हो तो उसकी चर्चा किसी से ना करें. अपने घर के आसपास अजनबी को देख रहे हो तो उसे टोके या फिर उसका फोटो खीचकर पुलिस को जानकारी दें.
संभव हो तो घर में सीसीटीवी कैमरा लगाए और किसी भी मुश्किल स्थिति में पुलिस को सूचित करने से ना चूके. बस आपको यह ध्यान रखना है कि आपका घर खाली ना हो. कम से कम चोरों की नजर में तो यह दर्शाना ही होगा. तभी आप सुरक्षित रह सकते हैं और अपने बहुमूल्य सामान और रूपए पैसे की रक्षा कर सकते हैं. अगर आपका घर वीरान इलाके में हो तो घर में बहुमूल्य सामान और सोने चांदी के आभूषण ना रखें. और ना ही नगद. आपकी थोड़ी सी सावधानी आपकी मेहनत की कमाई को बचा सकती है.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)