सिलीगुड़ी में आज धूप खिली-खिली थी. लेकिन यह धूप जल्द ही नदारद होने वाली है. इसका एक अन्य पहलू यह भी है कि या तो ठंड से धूप राहत देगी. या फिर तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है. देश के उत्तरी और उत्तर पूर्वी भागों में मौसम में अचानक बदलाव आप देख सकते हैं.
अगले दो-तीन दिनों में यह बदलाव देखने को मिल सकता है. पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है. हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गए हैं. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है. इससे मौसम में अचानक परिवर्तन और अगले हफ्ते से मैदानी इलाकों में कोहरा, धुंध, ठिठुरन और सुबह शाम की ठंडी हवाएं आपको गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट आदि पहनने पर मजबूर कर सकती हैं.
कुल मिलाकर अगले हफ्ते से सर्दी का असली दौर शुरू होने जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार देश के कई राज्यों में पहाड़ों पर बर्फबारी होने वाली है. हालांकि उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक तेज हो गई है. ऊपर से बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश सर्दी को और ज्यादा बढ़ाने वाली है.
मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अगले हफ्ते से उत्तर भारत में सर्द हवाओं का असर सर्दी के सितम को बढ़ाएगा, जिससे घना कोहरा, धुंध, ठिठुरन, सुबह शाम की ठंडी हवाएं इत्यादि से सर्दी एकदम से बढ़ जाएगी.
मिल रही जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब म्यांमार और बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैंड में भारी बारिश हो सकती है. इससे पूर्वोत्तर भारत में ठंड एकदम से बढ़ जाएगी.
दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने वाली है. जबकि निचले इलाकों में बारिश की पूरी संभावना है. यह स्थिति 5 नवंबर यानी आज तक देखी जा सकती है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश से न केवल ठंड बढ जाएगी बल्कि मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं क॔पकंपाएगी भी.
उत्तराखंड में तो ठिठुरन वाली ठंड भी शुरू हो चुकी है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर इलाकों में ठंड शुरू हो चुकी है. वहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. कुछ स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश भी होने वाली है. दिल्ली में तो अभी जहरीली हवा और सर्दी खांसी घर-घर में दस्तक दे चुकी है. पर तीन-चार दिनों बाद जब यहां हवा की दिशा बदलेगी तो प्रदूषण भी छंटने वाला है और इससे दिल्ली वालों को काफी राहत मिल सकती है.
उधर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में जल्द ही तापमान चार डिग्री तक नीचे जा सकता है.इसके अलावा सुबह शाम तेज और ठंडी हवाएं चल सकती हैं. देश के अन्य राज्यों में भी इसका असर देखने को मिलेगा. इस तरह से मौसम विभाग तथा मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बहुत ही जल्द यानी अगले हफ्ते से सिलीगुड़ी समेत पूर्वोत्तर और उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है!
