सिलीगुड़ी के लोगों को पिछले तीन दिनों से बारिश का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अगले 3 दिनों में सामान्य बारिश नहीं बल्कि भारी बारिश होगी और वह भी तेज हवाओं के साथ. जनजीवन अस्त व्यस्त रह सकता है. सिलीगुड़ी में शाम को हिलकार्ट रोड पर पूजा कार्निवल है. पूजा कार्निवल देखने के लिए घर से निकले तो छाता जरूर साथ रखें. अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं.
सबसे ज्यादा खतरा पहाड़ी इलाकों में है, जहां मौसम विभाग ने भारी भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. अगर आप पहाड़ी इलाकों में रहते हैं या फिर समतल में तो सतर्क रहें. पूरी सावधानी के साथ घर से छाता लेकर निकले. अपनी सुरक्षा और सेहत का भी ख्याल रखें.
आंधी पानी से फिलहाल पिंड नहीं छूटने वाला है. सिलीगुड़ी से लेकर दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कालिमपोंग जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जबकि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का भारी खतरा है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.उत्तर बंगाल के अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के चलते विजयादशमी के दिन से ही सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में रोज ही बारिश हो रही है. हालांकि गनीमत है कि यह बारिश ज्यादा नहीं हो रही है.लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस समय सिलीगुड़ी में प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा है. बारिश के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन काफी कष्ट कारक होता है.
मौसम वैज्ञानिक गोपीनाथ राहा ने बताया है कि अगले तीन-चार दिनों में उत्तर बंगाल के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश हो सकती है. दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कालिमपोंग, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर ऐसे जिले हैं जहां भारी बारिश के आसार हैं. जबकि मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में गरज के साथ हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ ठंडी तेज हवाएं हवाएं चल सकती हैं. आज उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कालिमपोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में 7 से 20 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.
रविवार को जिन जिलों में बारिश के आसार हैं, उनमें दार्जिलिंग, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिले शामिल हैं. रविवार को भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तक बारिश से पिंड नहीं छूटने वाला है. सोमवार को अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश हो सकती है. सिलीगुड़ी में रात तक भारी बारिश हो सकती है.
यूं तो सुबह में सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई थी. शाम 4:00 बजे से पूजा कार्निवल के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी अस्त व्यस्त रह सकती है. हिल कार्ट रोड में नो एंट्री घोषित कर दी गई है. बारिश की अनिश्चितता के बीच अगर आप पूजा कार्निवल के लिए हिलकार्ट रोड आते हैं, तो स्वयं के साथ-साथ बच्चों का अधिक ख्याल रखें.