December 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिक्किम की युवती की हत्या या हादसा?

सिक्किम की एक युवती बेनू लिंबू, जिसकी उम्र 30 साल थी, अब इस दुनिया में नहीं रही. इस युवती का दुर्भाग्य कहिए कि जिस दिन उसने नौकरी ज्वाइन किया, उसी दिन चल बसी. ऐसी मौत आपने बहुत कम देखी सुनी होगी. नौकरी ज्वाइन करने की कितनी खुशी होती है, इसी तरह की खुशी बेनू लिंबू को भी थी. लेकिन उसे क्या पता था कि यह खुशी कुछ देर में ही मातम में बदल जाएगी. बड़े-बड़े सपने, अरमान सब धरे के धरे रह जाएंगे…

हालांकि अब यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या बेनू लिंबू के साथ हादसा हुआ था अथवा एक सुनिश्चित साजिश के तहत उसकी हत्या की गई थी? पुलिस हादसा बता रही है. हालांकि यह जांच का विषय है. सूरत पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया है ताकि यह कंफर्म किया जा सके कि बेनु लिंबू के साथ घटना के दिन हादसा हुआ था अथवा उसकी मौत का कोई और कारण था.

संदेह का कारण स्पा सेंटर में काम करने वाली दो लड़कियों की मौत है. इनमें एक बेनू लिंबू और दूसरी उसकी सहेली मनीषा दमाई थी. दोनों लड़कियां महाराष्ट्र के लोनावाला से साथ-साथ सूरत आई थीं काम करने के लिए. वे महाराष्ट्र के लोनावाला में भी एक स्पा सेंटर में काम करती थीं और आपस में अच्छी सहेली बन गई थीं. यहां सूरत में अच्छी सैलरी पर काम करने आई थी. इन्हीं दोनों के साथ हादसा हुआ था. बाकी लड़कियों को खरोंच तक नहीं आई है.

स्पा सेंटर में उस समय पांच लड़कियां काम कर रही थीं. इनमें एक फर्म की मैनेजर और दो कर्मचारी महिलाएं थी. वह सभी वहां से बचने में सफल रही है. सूरत पुलिस बता रही है कि स्पा के ग्लास डोर में फिंगरप्रिंट सेंसर लगे हुए थे. पुलिस का अनुमान है कि गेट न खोल पाने की वजह से वह अंदर फंसी रह गई. लेकिन यह कैसे संभव हुआ? जहां तीन लड़कियां वहां से भागने में सफल रही, वहां ये दो अन्य लड़कियां भी आग से खुद को बचा सकती थी. दोनों की दम घुटने से मौत हुई थी. सूरत पुलिस को उनकी लाश स्पा के बाथरूम में मिली थी.

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सिक्किम की युवती बेनू लिंबू महाराष्ट्र के लोनावाला स्थित एक स्पा सेंटर में काम करती थी. वही उसकी मुलाकात मनीषा दमाई से हुई थी. दोनों लड़कियां साथ-साथ रहती थी. लगभग 2 महीने पहले ही उन्होंने स्पा सेंटर की नौकरी छोड़ दी थी. क्योंकि उन्हें सूरत स्थित अमृता स्पा एंड सैलून में काम मिल गया था. तनख्वाह भी अच्छी थी. यह सैलून सूरत के सिटी लाइट रोड एरिया में स्थित है. अमृता स्पा एंड सैलून में काम करने के लिए ही बेनू लिंबू अपनी दोस्त के साथ आई थी. स्पा के मालिक ने उनके रहने के लिए क्वार्टर उपलब्ध कराया था.

जिस जगह पर यह स्पा सेंटर स्थित है, वह एक मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग है. बिल्डिंग के तीसरे माले पर स्थित जिम के अंदर स्थित है स्पा. दीपावली के बाद स्पा सेंटर मंगलवार को खुला था. जबकि जिम को बृहस्पतिवार को खोला जाना था. लेकिन उससे पहले ही जिम खोल दिया गया था. पुलिस ने बताया है कि जिम के इलेक्ट्रिक पैनल में आग लगने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते-देखते आग स्पा में फैल गई.

कई सवाल उत्पन्न हुए हैं. जैसे जिम को तय समय से पहले क्यों खोल दिया गया? स्पा सेंटर में काम करने वाली अन्य महिलाएं सुरक्षित बच गईं जबकि बेनू लिंबू और उसकी सहेली अंदर फंसी रह गई? दम घुटने से उनकी मौत हुई है. उनकी लाश स्पा सेंटर के बाथरूम में पाई गई. आखिर दोनों लड़कियां बाथरूम में क्यों गई थी? क्या वह वहां से बाहर कूदना चाहती थी अथवा अंदर धुआं फैल गया था और जिस वजह से वह बाथरूम की खिड़की खोलना चाहती थी?

इस तरह के कई सवाल हैं और यह सभी जांच के विषय हैं. फिलहाल पुलिस ने स्पा के मालिक दिलशाद खान और सन जिम के मालिक वसीम मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.पुलिस ने विस्तृत जांच के लिए पूरे परिसर को सील कर दिया है. पुलिस ने आरंभिक जांच में इसे एक हादसा बताया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *