जिस तरह की सिक्किम सरकार की योजना बनाई जा रही है, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही सिक्किम में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. यह राम मंदिर ठीक उसी तरह से होगा, जिस तरह से अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर है. सिक्किम सरकार के मुखिया प्रेम सिंह तमांग ने घोषणा कर दी है. इसमें कोई शक नहीं है कि प्रेम सिंह तमांग अपनी संस्कृति, सामाजिकता और धर्म के लिए जाने जाते रहे हैं.
सिक्किम में चर्चा शुरू हो गई है. वहां भगवान श्री राम के प्रति आस्था रखने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. जब अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ था, तो सिक्किम से सैकडो लोग अयोध्या गए थे. यहां के लोग भी चाहते हैं कि सिक्किम में अगर राम मंदिर का निर्माण होता है तो लोगों को भगवान श्री राम का यहीं दर्शन हो जाएगा और उन्हें अयोध्या नहीं जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने जन भावना का समान किया है.
मुख्यमंत्री ने पहले भी राज्य में कई सांस्कृतिक और धार्मिक क्रियाकलापों को अंजाम दिया है. धार्मिक मामलों में उन्होंने हमेशा सहृदयता का परिचय दिया है. वह चाहे सिलीगुड़ी हो या सिक्किम में या सिक्किम से बाहर, मुख्यमंत्री ने अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक एकता के लिए काफी काम किया है. भगवान श्री राम के प्रति उनकी गहरी आस्था है. इसलिए अब वह चाहते हैं कि सिक्किम में अयोध्या की तर्ज पर एक राम मंदिर का निर्माण हो, जहां धर्म के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी एक नई क्रांति आ सके.
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इसके लिए जिस जगह का चयन किया है, वह है पाकिम जिला का रिनाक क्षेत्र, जहां प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा उस समय की, जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के 13 वे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम में राम मंदिर की परियोजना राज्य में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक पहल होगी.
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह निर्माण की परियोजना कब शुरू होगी और राम मंदिर के निर्माण में होने वाले खर्च को सरकार देगी या संस्था, इत्यादि विभिन्न विषयों पर उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा है. लेकिन उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य के लोगों को दी जाएगी. अगर सिक्किम में अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर बनता है तो इसका सिक्किम की संस्कृति, धर्म और पर्यटन के क्षेत्र में काफी प्रभाव पड़ेगा. कयास लगाया जा रहा है कि यहां राम मंदिर का निर्माण होने से पर्यटन के क्षेत्र में सिक्किम को कई गुना राजस्व की प्राप्ति होगी.