December 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिक्किम सरकार का ऐतिहासिक फैसला! सर्वश्रेष्ठ निजी स्कूल को मिलेगा ₹20 लाख!

सिक्किम सरकार ने वह किया है,जो अब तक बंगाल सरकार भी नहीं कर सकी है. सिक्किम सरकार का ऐतिहासिक फैसला शिक्षा क्षेत्र में निजी स्कूलों को लेकर है. सिक्किम प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के फैसले के बाद सिक्किम राज्य के अंतर्गत सभी निजी स्कूल काफी खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं सिक्किम से सटे सिलीगुड़ी के निजी स्कूल भी अपने राज्य की मुख्यमंत्री से कुछ इसी तरह की उम्मीद लगाए बैठे हैं. लेकिन काश! यह हो पाता!

क्या है सिक्किम सरकार का ऐतिहासिक फैसला? अगले साल से सिक्किम सरकार राज्य के सर्वश्रेष्ठ तीन निजी स्कूलों को क्रमशः 20 लाख, 15 लाख और 10 लाख रुपए का पुरस्कार देगी. यह पुरस्कार शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के कल्याण के लिए दिए जाएंगे. सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता राशि का 25% शिक्षकों को दिया जाएगा. अब तक देश में किसी भी प्रदेश की सरकार ने निजी स्कूलों को लेकर इतनी बड़ी घोषणा नहीं की है. सिक्किम से सटे सिलीगुड़ी है. सिलीगुड़ी में छोटे बड़े अनेक निजी स्कूल हैं. अधिकांश स्कूलों की हालत बेहद खराब है. इन स्कूलों का आरोप है कि राज्य सरकार ने इन स्कूलों की माली हालत में सुधार लाने के लिए कभी प्रयास नहीं किया.

सिलीगुड़ी के कई निजी स्कूल तो बंद हो चुके हैं. जो चल रहे हैं, वह अपने संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत. राज्य में सरकार विभिन्न क्षेत्रों में भ्रष्टाचार से ही लड़ रही है. शिक्षा में अनियमितता और भ्रष्टाचार वर्तमान में सबसे ज्यादा मुखर है. ऐसे में राज्य सरकार निजी स्कूलों को पुरस्कृत करने का साहस भला कैसे कर सकती है! सिक्किम सरकार की घोषणा के बाद सिलीगुड़ी के निजी स्कूल कहीं ना कहीं यह सोच रहे होंगे कि काश सिक्किम में उनका स्कूल होता!

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सिक्किम में हाल में ही आई त्रासदी से दृढ़ता पूर्वक मुकाबला किया है. इससे पहले उन्होंने समाज, संस्कृति और प्रशासनिक स्तर पर कई पहल की. उन्होंने सिक्किम के नागरिकों के जीवन में प्रकाश लाने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की शुरुआत की. जिसका लाभ सिक्किम के लोग उठा रहे हैं. अब पहली बार वे शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास लिख रहे हैं. मौका था माउंट सियोन स्कूल तथा अपर तादोंग क्षेत्र की संयुक्त पहल पर सरमसा गार्डन में आयोजित आयोजित राज्य शिक्षा पुरस्कार समारोह कार्यक्रम का. इस कार्यक्रम में प्रेम सिंह तमांग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य भर के 100 से अधिक उत्कृष्ट स्कूलों को सम्मानित किया. इसी कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के निजी स्कूलों के लिए इतनी बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद राज्य के निजी स्कूलों में एक दूसरे से आगे बढ़ने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और इसका लाभ विद्यार्थियों को होगा. शिक्षा के विकास से ही राज्य और राष्ट्र की प्रगति सुनिश्चित होती है.जो प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति नहीं कर सका है, वहां के नागरिकों को विभिन्न क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सिलीगुड़ी के निजी स्कूलों को कुछ इसी तरह का प्रोत्साहन और पुरस्कार की जरूरत है. इसका लाभ सिलीगुड़ी के सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास को मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *