August 11, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी में 20 फाइव स्टार होटलों का होगा निर्माण!

सिलीगुड़ी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है. पिछले कुछ सालों में सिलीगुड़ी शहर की स्थिति बदली है. यहां आबादी बढ़ने के साथ ही विकास के कार्य भी हुए हैं और जिस तरह की सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण की योजना है, आने वाले सालों में सिलीगुड़ी की तस्वीर ही बदल जाएगी. सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दिलीप दुग्गड़ ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में सिलीगुड़ी की भावी तस्वीर का मॉडल पेश किया और उन्होंने जोर देकर कहा कि अगले दो वर्षों में सिलीगुड़ी का नक्शा बदल जाएगा.

दिलीप दुग्गड़ ने आईसीसी, सीआईआई और CREDAI के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद पत्रकारों को सिलीगुड़ी के भावी विकास मॉडल को लेकर महत्वपूर्ण बात बताई. सिलीगुड़ी में लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग है लैंड यूज एंड डेवलपमेंट प्लान. हालांकि यह प्लान पुराना है. लेकिन उसे नए सिरे से लागू करने की मांग की जा रही है. दिलीप दुग्गड़ ने आश्वासन दिया है कि इस पर कार्य तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने अपनी इस योजना के बारे में बताया कि इसके लिए आईआईटी खड़गपुर का सहयोग लिया जा रहा है.यह सिलीगुड़ी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा.

उन्होंने बताया कि इस पर कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम से भी बात की है. इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव से भी उनकी बातचीत हुई है.उन्होंने बताया कि योजना को जल्द से जल्द परवान चढ़ाने के लिए पोर्टल से लेकर सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है. कोशिश यह की जा रही है कि किसी को भी एलसीसी प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो.

कुछ समय पहले सिलीगुड़ी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि सिलीगुड़ी एक कन्वेंशन सेंटर बनेगा. आज दिलीप दुग्गड़ ने ममता बनर्जी के वादों को दोहराते हुए कहा कि जिस तरह से यहां निवेश का कार्यक्रम है और राज्य सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र के लोग सामने आ रहे हैं, उससे न केवल सिलीगुड़ी एक कन्वेंशन सेंटर बनेगा, बल्कि यहां रोजगार और व्यापार में भी काफी उन्नति होगी. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में 50000 करोड़ का निवेश आ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में 20 आधुनिक फाइव स्टार होटल बनाए जा रहे हैं. इसमें लगभग 5000 करोड रुपए का निवेश होगा. इससे रोजगार और व्यापार में भी वृद्धि होगी. सूत्र बता रहे हैं कि जिस तरह के होटल का निर्माण किया जा रहा है, वे सभी आधुनिक होटल होंगे, जहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. बड़े-बड़े निजी क्षेत्र के लोग सामने आ रहे हैं. सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन दिलीप दुग्गड़ ने बताया कि बड़े-बड़े होटल वालों ने सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में निवेश में दिलचस्पी दिखाई है.

दिलीप दुग्गड़ ने कहा कि सिलीगुड़ी के लोगों से अनेक सुझाव मिले हैं. उन पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चौथे और पांचवे महानंदा सेतु निर्माण के लिए राज्य सरकार को जल्द ही प्रस्ताव भेजा जा रहा है. चौथे और पांचवे सेतु का निर्माण हो जाने से सिलीगुड़ी का नक्शा ही बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी का विकास पर्यावरण और एनजीटी के निर्देशों को ध्यान में रखकर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी IIT हब बनेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह सपना भी है. दिलीप दुग्गड़ ने कहा कि आईआईटी खड़गपुर से बात की जा रही है. जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. आज दिलीप दुग्गड़ ने एसजेडीए की तरफ से सिलीगुड़ी को लेकर भविष्य की प्लानिंग तथा उसके विकास का ब्लूप्रिंट सामने रखा और कहा कि जल्द ही एसजेडीए ममता बनर्जी के सपने को पूरा करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *