May 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी का बर्दवान रोड फ्लाईओवर ‘मुंबई’ जैसा नजर आएगा!

यह कहावत पूरी तरह सच है कि बंगाल पहले सोचता है, देश बाद में सोचता है. बंगाल में कम संसाधनों में सुंदर इंजीनियरिंग और वास्तु कला का दर्शन शायद ही कहीं और देखने को मिलेगा. बंगाल के लोग हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं.वे कम खर्च में बेहतर काम कर डालते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में वास्तु कला, सौंदर्य और डिजाइन की नकल करके बंगाल कम संसाधनों में एक उत्कृष्ट ढांचा तैयार करने में विश्वास करता है.

यह सब बात इसलिए कही जा रही है कि सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड पर बन रहे फ्लाइ ओवर को देखकर आप भी यही कहेंगे. आपको ऐसा लगेगा जैसे आप मुंबई में आ गए हैं. यह फ्लाईओवर घर बैठे सिलीगुड़ी में मुंबई का नजारा पेश करने जा रहा है. सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड के फ्लाईओवर का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है. अब यह पूरा होने जा रहा है. फ्लाईओवर की रूपरेखा कुछ इस तरह से तैयार की जा रही है कि जब यह कार्य पूरा होगा, तो इस फ्लाईओवर को देखकर आप अनायास ही मुंबई की दुनिया में चले जाएंगे!

बर्दवान रोड फ्लाईओवर के नीचे मुंबई जैसा प्लेईंग जोन तथा कैफेटेरिया का निर्माण किया जाने वाला है. कम खर्च, जगह का सुंदर इस्तेमाल और उत्कृष्ट निर्माण देखकर आप सपनों की दुनिया में चले जाएंगे. अगर प्लान के अनुसार सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कुछ ऐसा ही आभास पैदा होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाईओवर के विशिष्ट तथा बचे क्षेत्र में अनुशासित तरीके से पार्किंग जोन बनेगा. इसका डिजाइन कुछ इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि यह दिखने में मुंबई जैसा नजर आएगा. अगले महीने जून 8 और जुलाई 15 के बीच वर्धमान रोड का फ्लाई ओवर तैयार हो जाएगा. यह बात खुद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने कही है.

सिलीगुड़ी के वर्धमान रोड फ्लाईओवर का काम तेजी से चल रहा है. गौतम देव ने बताया कि सिलीगुड़ी के सौंदर्यीकरण का काम जारी है. उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर का सौंदर्यीकरण विशिष्ट तरीके से किया जाने वाला है. मतलब कि आम के आम और गुठलियों के दाम की तरह यह फलित होने वाला है. यह काम सिलीगुड़ी नगर निगम करने वाली है. जिस तरह की योजना बनाई गई है, अगर वह साकार होती है तो कुछ ऐसा ही आभास उत्पन्न होगा.

सिलीगुड़ी का वर्धमान रोड फ्लाईओवर विशाल मेगा मार्ट से शुरू होता है और एयरव्यू मोड तक जाता है. झंकार मोड पर अक्सर जाम लगने की शिकायत रहती है. इस फ्लाईओवर के चालू हो जाने से झंकार मोड का सौंदर्यीकरण भी देखने लायक होगा. जो ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है, उसे कुशल इंजीनियरों की देख-देख में संपन्न किया जाने वाला है. गौतम देव ने बताया कि पूरे शहर का सौंदर्यीकरण हो रहा है. लेकिन फ्लाईओवर की बात ही कुछ और होगी.

गौतम देव ने बताया कि SF रोड में खाली पड़े सेल टैक्स ऑफिस के नजदीक पार्किंग जोन बनाया जाने वाला है. सौंदर्यकीरण के लिए योजनाएं कई हैं. लेकिन पार्किंग जोन के बन जाने से ट्रैफिक के समाधान की दिशा में जरूर फर्क नजर आएगा. इसके अलावा पायल सिनेमा के पास भी पार्किंग जोन बनाया जाना है. यह सब काम सिलीगुड़ी के सौंदर्यीकरण का ही एक अंग है. पार्किंग जोन बन जाने से एक तरफ सिलीगुड़ी की सुंदरता खिल उठेगी तो दूसरी तरफ ट्रैफिक नियंत्रण में भी काफी आसानी होगी

जहां तक सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड फ्लाईओवर की बात है, इसका सौंदर्यीकरण एक खास बात होगी. फ्लाईओवर के नीचे काफी जमीन है, जहां पर प्लेइंग जोन और कैफेटेरिया का निर्माण मुंबई के फ्लाईओवर की तर्ज पर किया जाएगा. यह आकर्षण का केंद्र बनेगा. आपको बताते चलें कि वर्धमान रोड फ्लाईओवर के शिलान्यास के साथ ही इसका काम शुरू हो गया था और उसके बाद से लगातार रात दिन काम होता रहा. थोड़ा विलंब जरूर हुआ है, परंतु यह सिलीगुड़ी के सौंदर्य को एक नया टच देने वाला है. देखना होगा कि वर्धमान रोड फ्लाईओवर किस तरह से मुंबई का नजारा पेश करता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *