सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के हालात अच्छे नहीं है. इस वार्ड में कुछ ऐसा नहीं है जिससे कि लोगों को गर्व की अनुभूति हो सके. यहां ज्यादातर गरीब लोग निवास करते हैं. इसके अलावा यहां शराब, नशा तथा दूसरे अवैध धंधे भी ज्यादा होते हैं. इसी एक नंबर वार्ड में पिछले दिनों एक महिला के कत्ल की घटना घटी थी. इस घटना में महिला के बेटे ने ही उसकी चाकू से हत्या कर दी थी.
हत्यारा बेटा पुलिस हिरासत में है. उसने अपनी मां की हत्या गुस्से में की थी. वह अपनी मां को मारना नहीं चाहता था. लेकिन उसने कैसे अपनी मां का कत्ल कर दिया, इस पर वह खुद हैरान है और पश्चाताप के आंसू बहा रहा है. वह रह रहकर रोने लगता है. उससे यह अपराध कैसे हो गया, यही बात उसकी समझ में नहीं आ रही है. यह कांड सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत एक नंबर वार्ड के सहनी पट्टी में हुआ था. महिला जिसकी हत्या की गई है, वह अपने घर पर बांस की खपाचियों से कई वस्तुएं तैयार करती थी और बाजार में बेचकर आय प्राप्त करती थी.
इस समय सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर एक की ही चारों तरफ चर्चा चल रही है. चर्चा इसलिए नहीं कि यहां पिछले दिनों एक बेटे ने अपनी मां का कत्ल कर दिया था.बल्कि इसलिए भी कि यह वार्ड भुतहा बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस वार्ड में पहले भी इस तरह की खूनी घटनाएं घट चुकी हैं.
यहां के मदन नामक एक बुजुर्ग ने बताया कि इससे पहले एक घटना घटी थी. जहां बेटे ने अपने पिता को ही चाकू मार दिया था. जबकि एक अन्य मामले में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी थी.सिलीगुड़ी के दूसरे वार्डो में इस तरह की घटना शायद कम हो या नहीं हो. लेकिन इस वार्ड में यह सभी घटनाएं घट चुकी हैं. यही कारण है कि यहां के लोग मानते हैं कि यह वर्ड भुतहा बनता जा रहा है.
यहां की एक महिला ने तर्क दिया कि अजय मलिक जैसा बेटा हर मां को मिले. लेकिन इस अजय मलिक ने अपनी मां का कत्ल कर दिया. पुलिस की पूछताछ में भी उसने यह बताया है कि वह अपनी मां का कत्ल करना नहीं चाहता था. लेकिन उससे कत्ल कैसे हो गया, यह उसकी समझ में नहीं आया. महिला ने कहा कि जरूर इस घटना के पीछे कोई अदृश्य आत्मा है, जो यह सब करा रही है.
एक नंबर वार्ड में शांति अनुष्ठान किया जाना चाहिए. यहां के लोग मानते हैं. फिलहाल लोग काफी डरे हुए हैं. इस वार्ड में पारिवारिक हत्या की घटना का इतिहास रहा है. इस घटना के बाद तो घर में लोग काफी डर गए हैं.सभी इस घटना पर अफसोस व्यक्त कर रहे हैं और आश्चर्य भी कर रहे हैं.
एक नंबर वार्ड के विभिन्न लोगों से बातचीत के बाद ऐसा लगता है कि यहां के लोगों की नजर में यह वार्ड अपशकुन बनता जा रहा है. इसलिए यहां यज्ञ कराने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. लोग उदाहरण देते हैं कि जब अजय मलिक जैसा बेटा अपनी मां को मौत के घाट उतार सकता है, तो इस वार्ड में तो नशेड़ी और शराबी बेटों की काफी तादाद है. वे कभी भी कुछ कर सकते हैं. ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना घटे. यहां की कुछ महिलाओं ने वार्ड में शांति यज्ञ कराने की अपनी राय रखी है. सिलीगुड़ी वार्ड नंबर 1 के पार्षद हालांकि इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर देते हैं.