सिलीगुड़ी के लोगों को महानंदा नदी पर एक और नया ब्रिज मिलने जा रहा है. नौका घाट, कावाखाली, मेडिकल, माटीगाड़ा, तीनबती, तुलसी नगर आदि के लोगों के जीवन में नई खुशियां आने वाली है. शहर से इन क्षेत्रों का सीधा संपर्क होगा. वह दिन दूर नहीं जब यहां नए सेतु का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
जब से सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन के द्वारा कावाखाली में नए सेतु के निर्माण की घोषणा की गई है, तभी से ही इन इलाकों में लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. इसके अलावा वाहन चालक भी काफी खुश बताए जा रहे हैं. क्योंकि ट्रैफिक जाम से निजात मिलने जा रही है. यहां के आम लोग भी काफी खुश हैं. जल्द ही यहां साइट का चुनाव होने वाला है. यहां समानांतर सेतु का निर्माण कहां होगा, और किस तरह से होगा, इसका निरीक्षण कार्य सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव और तकनीकी अधिकारियों द्वारा किया जाने वाला है.
इसमें कोई शक नहीं है कि सिलीगुड़ी के लोगों के जीवन की रफ्तार बढ़ने वाली है. सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में यातायात में सुधार के साथ ही यातायात सुगम होने वाला है. ट्रैफिक का भी झंझट नहीं होगा. क्योंकि एक ब्रिज से होकर गाड़ियां सिलीगुड़ी शहर से बाहर निकलेंगी तो दूसरे ब्रिज से होकर गाड़ियां सिलीगुड़ी में प्रवेश करेंगी. ब्रिज का यातायात दबाव भी कम होगा.
वर्तमान में नौका घाट ब्रिज पर सबसे ज्यादा यातायात दबाव रहता है. क्योंकि इस ब्रिज पर गाड़ियां दोनों तरफ से आती है, जिससे कभी-कभी यहां जाम लग जाता है. इसके अलावा नौका घाट ब्रिज पर यातायात का भारी दबाव होने से ब्रिज का जीवन भी कम हो रहा है.
सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन ने समय रहते नौकाघाट ब्रिज पर ध्यान केंद्रित किया है. नौकाघाट ब्रिज से होकर छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियां, ट्रक आदि गुजरते हैं. जबकि दूसरी तरफ से बड़े-बड़े वाहन भी जलपाईगुड़ी, कूचबिहार की ओर इसी सेतु से होकर गुजरते हैं. इस तरह से नौका घाट सेतु काफी महत्वपूर्ण है. सुबह से लेकर रात तक यहां गाड़ियों की रफ्तार का दबाव बना रहता है. ऐसे में यह आवश्यक है कि सेतु की रक्षा के लिए इसके समानांतर एक नए सेतु का निर्माण किया जाए. ताकि एक तरफ से सेतु से होकर गाड़ियां गुजरे जबकि दूसरी तरफ से आने के लिए गाड़ियों को समानांतर सेतु मिले.
कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम को एक प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें यह फार्मूला भी बताया गया था कि अगर यहां समानांतर ब्रिज का निर्माण होता है तो इससे शहर में यातायात की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी. अब सिलीगुड़ी नगर निगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. बहुत जल्द महानंदा ब्रिज के समानांतर एक नया ब्रिज कावाखाली में बनने जा रहा है.सिलीगुड़ी नगर निगम ने इस पर मुहर लगा दी है. यह भी दावा किया जा रहा है कि इसी साल ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
कावाखाली में नया महानंदा ब्रिज निर्माण को लेकर पिछले दिनों अधिकारियों की बैठक में मेयर गौतम देव के अलावा डीएम प्रीति गोयल, एसडीओ, एसजेडीए, सिंचाई विभाग,पीडब्ल्यूडी ,स्टेट ट्रांसपोर्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. गौतम देव ने बताया कि जो पुराना ब्रिज है, ठीक उसी के बगल में नया समानांतर ब्रिज तैयार किया जाएगा. यह ब्रिज कहां बने, अब इसका मुआयना किया जाने वाला है. जगह का चुनाव होने के पश्चात एक और उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी.उसके बाद नए सेतु का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उम्मीद की जानी चाहिए कि इसी साल के आखिर तक कावाखाली के लोगों को एक नया महानंदा ब्रिज मिल जाने वाला है.