July 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri BEATING HILLS siliguri metropolitan police

सिलीगुड़ी के चालक की पहाड़ में पिटाई का मुद्दा तूल पकड़ने लगा!

The issue of beating of the driver from Siliguri in the hills is gaining momentum!

सिलीगुड़ी, समतल और पहाड़ के चालकों की समय समय पर टकराहट की खबरें सुर्खियों में रहती है. कभी एनजेपी टैक्सी स्टैंड का मामला हो या पहाड़ में सिलीगुड़ी के वाहन चालकों के साथ भेदभाव का मामला या मारपीट हो, प्रत्येक बार यह मुद्दा गरमाता रहा है. लेकिन इस बार यह मुद्दा कुछ अलग है, जहां एक ट्रक को ओवर टेक करने की गलती सिलीगुड़ी के एक चालक को भारी पड़ी है. उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया है. फिलहाल पीड़ित व्यक्ति सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है. इस घटना के विरोध में सिलीगुड़ी दार्जिलिंग रूट पर सुमो गाड़ियों का परिचालन ठप है.

अगर आप सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग, कर्सियांग आदि जाना चाहते हैं तो सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग मार्ग पर छोटे वाहनों की सेवा ठप कर दी गई है. तराई चालक संगठन रोहिणी कांड में वाहन चालक के साथ मारपीट करने वाले ट्रक ड्राइवर और उनके साथियों की गिरफ्तारी की मांग का रहे हैं.सिलीगुड़ी ड्राइवर एसोसिएशन के सचिव महबूब खान का कहना है कि जब तक पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक सिलीगुड़ी दार्जिलिंग रूट पर सुमो जैसे छोटे वाहनों की सेवा ठप रहेगी.

घटना बुधवार की है. सुमो ड्राइवर मानिक बनिक सिलीगुड़ी से कुछ पर्यटकों को लेकर अपनी गाड़ी से कर्सियांग जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी रोहिणी रोड स्थित कारगिल ढाढा के पास पहुंची, तो उन्होंने एक ट्रक को ओवरटेक करना चाहा. मानिक बनिक जब ट्रक को ओवरटेक करने लगे, उसी समय भिन्नाए हुए ट्रक चालक ने मानिक बनिक को गाली देते हुए गाड़ी रोककर उसे मारना शुरू कर दिया. कुछ देर में और भी ट्रक चालक वहां एकत्र हो गए. उन्होंने भी मानिक बनिक को बुरी तरह पीट दिया. किसी तरह से स्थानीय कुछ होटल कर्मियों ने बीच बचाव करके पीड़ित को बचाया और कर्सियांग अस्पताल पहुंचा दिया.

बुरी तरह घायल अवस्था में मानिक बनिक को कर्सियांग अस्पताल से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में ले जाया गया. इस घटना की प्राथमिकी कर्सियांग थाने में दर्ज कराई गई. सिलीगुड़ी ड्राइवर संगठन ने प्राथमिकी में दोषी ट्रक चालकों और सहायकों की गिरफ्तारी की मांग की है. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पीड़ित चालक मानिक का इलाज चल रहा है. पीड़ित चालक की पत्नी ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

इस घटना के विरोध में तराई चालक संगठन ने आज दार्जिलिंग मोड़ के पास ट्रक स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया. वे बड़ी संख्या में अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाली सभी छोटी गाड़ियों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. महबूब खान ने कहा है कि अगर पुलिस ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया तो हम सिलीगुड़ी दार्जिलिंग रूट पर छोटी गाड़ियों की सेवा ठप रखेंगे. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चालकों के साथ भेदभाव और चालकों पर अत्याचार को नहीं रोका गया तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *