हर साल की तरह इस साल भी रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग का धूमधाम के साथ आयोजन करने जा रहा है. इसका आयोजन 11 मार्च से सिटी सेंटर के पास चांदमुनी ग्राउंड में होगा.
आपको बता दें कि रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में खेल को बढ़ावा देने तथा नए खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को समाज के बीच लाने के लिए पिछले 5 साल से क्रिकेट लीग का आयोजन करता आ रहा है. इस बार लीग टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं. खिलाड़ियों का चयन हो चुका है.
रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार लीग टूर्नामेंट में सोशल तथा कॉर्पोरेट विभाग से 12 टीमें भाग ले रही हैं. 26 फरवरी को सेवक रोड स्थित एक होटल में उपरोक्त सभी टीमों के अधिकारियों की एक बैठक हुई. इस बैठक में टूर्नामेंट को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ और खेल तैयारियों की समीक्षा की गई.
इस बैठक में रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के सभापति श्री संजय शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन भीम गोयल, ज्योति दे सरकार, और पूर्व प्रेसिडेंट शिव शंकर सरकार भी उपस्थित थे. सिलीगुड़ी क्रिकेट लीग के स्पॉन्सर हैं दीपक रसराज, द्वारका ग्रुप, संजय लंगोटिया इत्यादि.
ज्ञात रहे कि रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में सांस्कृतिक, सामाजिक और विविध कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करता आ रहा है.