सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अपराधियों पर कहर ढाने वाली है. अपराधी कापेंगे थरथर.. देर रात को नहीं घूमेंगे सड़कों पर असामाजिक तत्व, नहीं तो जाएंगे जेल… क्योंकि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पूरे जोश में नजर आ रही है!
पश्चिम बंगाल पुलिस महानिदेशक के सख्त तेवर के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अपराधियों के खिलाफ काफी सख्त हुई है. अब सिलीगुड़ी और आसपास सड़कों, मोहल्लों में देर रात घूमते हुए लोग पकड़े जाएंगे तो पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो करेगी ही,इसके साथ ही अगर कोई घातक हथियार या कोई भी नुकीली चीज बरामद होती है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस जरा भी रहम नहीं होगी.
समझा जाता है कि इस्लामपुर की घटना के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने यह कदम उठाया है. इस्लामपुर की घटना में एक कुख्यात कैदी पुलिस वालों की आंखों में धूल झोंक कर तथा उन्हें गोली मारकर फरार हो गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया. इस घटना के बाद ही पुलिस पूरे जोश में है. सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अंतर्गत हर थाने को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों पर किसी तरह की रहम नहीं की जाए.
पुलिस महानिदेशक ने तीन दिन पहले ही संकेत दे दिया था कि अपराधियों के दिन लद गए हैं. अब पुलिस बोलेगी और अपराधी सुनेंगे. सिलीगुड़ी नगर निगम और बस्ती क्षेत्र में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस का गश्ती दस्ता रात में नियमित रूप से घूमता रहेगा. अगर कोई व्यक्ति सड़क पर घूमता हुआ दिख गया तो पुलिस उसे वैन में बैठाकर थाने लाएगी और उससे पूछताछ की जाएगी. फिर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस किस कदर जोश में है, इसका प्रमाण बीते दिनों ही मिल गया था. सिलीगुड़ी मेट्रो पोलिटन पुलिस ने एक ही रात में सिलीगुड़ी के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और तीन आग्नेय अस्त्र और कारतूस बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस ने तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया. यह सभी बदमाश फिलहाल जेल के अंदर हैं. इन आरोपियों में विनोद साहनी टिकियापाड़ा का रहने वाला है. वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत गंगानगर इलाके में भटक रहा था. पुलिस ने उसे रोका. तलाशी ली तो उसके पास से आग्नेयास्त्र और एक गोली बरामद हुई.
एनजेपी थाना पुलिस ने शांति नगर इलाके में अभियान चलाया तो सुमन राय नामक एक व्यक्ति सड़क पर घूमता हुआ मिल गया. उसके पास से एक आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद किए गए हैं. भक्ति नगर थाना की पुलिस ने भी एकटियासाल इलाके में अभियान चलाया और बिट्टू दास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अग्नि अस्त्र और एक गोली बरामद की. उन सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
भक्ति नगर थाना की पुलिस ने एक अभियान चला कर डकैती की योजना के इरादे से एकत्र हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम मुन्ना सरकार, संजय दास, रोहित छेत्री, पपाई बर्मन, विश्वजीत राय और विष्णु राय है. पुलिस ने उनके पास से घातक हथियार बरामद किए हैं. यह सभी फिलहाल जेल में हैं. यह सभी आरोपी सेवक रोड इलाके में रात में एकत्र हुए थे. उनकी योजना डकैती करने की थी. लेकिन उससे पहले भक्ति नगर थाना की पुलिस को सूचना मिल गई. सादी वर्दी में पुलिस वालों ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को दौरा कर दबोच लिया.
सूत्रों ने बताया कि इस्लामपुर की घटना के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पूरे जोश में है. ऐसे में अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों का बचना मुश्किल है. जानकार मानते हैं कि पुलिस का यह रूप अपराधियों में खौफ पैदा करेगा. इससे शहर में अमन और चैन बरकरार रहेगा. नागरिकों की चिंता दूर होगी. शहर में हो रही चोरी और अपराध की अन्य घटनाओं में कमी आएगी. लेकिन यह देखना होगा कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का यह अभियान कब तक जारी रहता है और इसका अपराधियों पर कितना खौफ रहता है.