February 7, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी में घूम रही इन महिलाओं से रहें सावधान!

सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में आए दिन मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. चाहे भक्ति नगर पुलिस हो, प्रधान नगर पुलिस, सिलीगुड़ी थाना या फिर एनजेपी पुलिस स्टेशन, सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी मोबाइल चोरी की घटनाओं से चिंतित हैं. आए दिन लोगों की शिकायतें पुलिस अधिकारियों को प्राप्त हो रही है. पुलिस मोबाइल तथा मोबाइल चोर को ढूंढ कर असली मालिकों तक पहुंचाती भी है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 6 महीने में चोरी,छिनताई अथवा खोए हुए 10 से 12 लाख रुपए के 55 मोबाइल फोन बरामद किये गये है. सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी थाना, खालपारा और पानी टंकी चौकी में 55 लोगों ने मोबाइल चोरी अथवा छिनताई या गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोबाइल फोन बरामद किए. पिछले दिनों सिलीगुड़ी थाना में एक कार्यक्रम के जरिए डीसीपी राकेश सिंह ने असल मोबाइल मालिकों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटा दिए थे.

विगत कुछ दिनों से सिलीगुड़ी के एनजेपी थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. पुलिस थाना में प्राप्त शिकायतों के अनुसार किसी व्यक्ति का घर से ही मोबाइल गायब हो गया, तो किसी व्यक्ति का बाजार से, किसी व्यक्ति का शॉपिंग करते समय तो किसी व्यक्ति का पार्किंग करते समय, किसी व्यक्ति का मोबाइल उस समय गायब हो गया, जब वह किसी महिला की मदद कर रहा था, तो किसी व्यक्ति का मोबाइल उस समय गायब हो गया, जब वह दुकान के काउंटर पर मोबाइल रख कर बैठा था.

एनजेपी पुलिस को पिछले दिनों मोबाइल चोरी की शिकायत करने वालों ने बताया कि उन्हें लगता है कि उनका मोबाइल किसी न किसी महिला के द्वारा ही गायब किया जा रहा है. अधिकांश लोगों की शिकायत में महिलाओं का नाम ही सामने आया. इसके बाद एनजेपी पुलिस ने लोगों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल चोरी की घटनाओं में महिलाओं को ही लक्ष्य बनाना शुरू कर दिया.

लोगों ने अपनी शिकायत में बताया था कि मोबाइल चोरी करने वाली महिलाएं बाहरी हो सकती हैं. उनके साथ एक से ज्यादा महिलाएं होती हैं, जो झुंड में चलती हैं और किसी भी दुकान में घुस जाती हैं. किसी के साथ उनका दूधपीता बच्चा उनकी गोद में होता है, तो कोई महिला भीख मांगने के बहाने घर में घुस जाती है. शिकायतकर्ता से प्राप्त संदिग्ध महिलाओं के चेहरे और हाव-भाव को लेकर पुलिस ने अपने गुप्तचरों की मदद से उनकी निगरानी शुरू कर दी.

सिलीगुड़ी के फुलबाड़ी, डाबग्राम इलाके में चोरी के कार्यों में लिप्त महिलाओं के एक गिरोह के बारे में पुलिस को पहले ही पता चल गया था, जब इनका तार दिनहाटा, कूचबिहार में आभूषण चोरी अथवा अन्य प्रकार की चोरी की घटनाओं से जुड़ा था. कूचबिहार पुलिस पिछले दिनों यहां से कुछ महिलाओं को उठा भी ले गई थी.

पुलिस का प्रयास रंग लाया. मुखबिर की सूचना पर एनजेपी की पुलिस ने उस समय उन महिलाओं को दबोच लिया, जब वह चोरी के मोबाइल को अपने कपड़ों में छुपा कर बेचने की फिराक में इधर-उधर घूम रही थी. महिला पुलिस के सहयोग से पुलिस ने एक साथ कई महिलाओं को दबोच लिया. उनमें से कई महिलाओं की गोद में उनके मासूम बच्चे भी थे.

जब पुलिस ने उन्हें एनजेपी थाना लाकर पूछताछ की तो पता चला कि वे सभी महिलाएं मध्य प्रदेश से आई हैं और यहां चोरी के कार्यों में लिप्त थी. पुलिस ने इन महिलाओं के कब्जे से अनेक चोरी के मह॔गे मोबाइल बरामद किया. आरंभिक पूछताछ के बाद एनजेपी पुलिस ने ग्रुप की सभी महिलाओं को कोर्ट में पेश कर दिया है.

एनजेपी पुलिस के अधिकारी ने बताया है कि इन महिलाओं का एक गैंग सक्रिय है. उनके साथ कई महिलाएं हो सकती हैं, जो सिलीगुड़ी के अलग-अलग क्षेत्र में घूम रही हैं. पुलिस अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह अपने मोबाइल अथवा अन्य कीमती चीजों का घर अथवा बाहर ध्यान रखें और किसी भी अपरिचित महिला को घर में घुसने ना दें. भीख मांगने के नाम पर ये चोरी कर सकती हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस मोबाइल चोरी के गैंग का पर्दाफाश करने की तैयारी में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *