सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में आए दिन चोरी की छोटी बड़ी अनेक घटनाएं घट रही हैं. चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब तो चोर पुलिस और पत्रकार के घर में भी घुसकर चोरियां करने लगे हैं. बस चोरों को मौका लगने का इंतजार रहता है. खबर समय के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और उप संपादक सुरेंद्र श्रीवास्तव के घर में चोरी की सनसनीखेज घटना घटी है.
चोरों ने सुरेंद्र श्रीवास्तव के पोराझाड़ स्थित घर का ताला तोड़कर लगभग ₹40000 मूल्य की संपत्ति चोरी की है. वारदात के समय घर में कोई नहीं था. पत्रकार सुरेंद्र श्रीवास्तव अपने खबर समय के ऑफिस में थे. उनकी पत्नी गुवाहाटी स्थित कामाख्या देवी मंदिर गई हुई थी. सुरेंद्र श्रीवास्तव के पड़ोसी सुजय दास की पत्नी ने बताया कि उस समय तेज की बरसात हो रही थी, जब उन्होंने सुरेंद्र श्रीवास्तव के घर में कुछ टूटने की आवाज सुनी. फिर जब वह पता करने के लिए बाहर जाने लगी, तब बारिश और तेज हो गई थी. इसलिए उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
यह घटना कल दिन के लगभग 4:00 बजे की है. सुरेंद्र श्रीवास्तव ऑफिस जाने के लिए घर से लगभग 12:30 बजे निकले. उस समय हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. उन्होंने पड़ोसी को घर पर नजर रखने के लिए कहा और ऑफिस के लिए निकल गए. रात्रि लगभग 8:00 बजे जब वह घर पहुंचे तो गेट का ताला लगा हुआ था. ताला खोलकर वह अंदर घुसे. लेकिन जैसे ही सामने वाले कमरे पर उनकी नजर पड़ी, दरवाजा खुला हुआ था.
वह सोच में पड़ गए कि दरवाजा कैसे खुला है. क्योंकि वह जाते समय दरवाजा लॉक करके गए थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजा एक तरफ करते हुए अंदर प्रवेश किया, बिस्तर पर घर का सारा सामान फैला हुआ था. अलमारी खुली हुई थी.अलमारी से सारी चीजें निकाल कर फैलाई गई थी. इसके अलावा टांड पर रखी एक अटैची को खोलकर चोरों ने सारा सामान कमरे में फैला दिया था. कमरे की स्थिति बता रही थी कि चोर कैश और गहने चुराने के मकसद से घर में घुसे थे. उन्होंने पुलिस को फोन किया.
आज सुबह लगभग 11:00 बजे एनजेपी थाना के बड़ा बाबू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आवश्यक लिखा पढ़ी की और स्थानीय पंचायत को बुलाया. उससे बात की. पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि चोर को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा. आपको बताते चलें कि पत्रकार सुरेंद्र श्रीवास्तव के घर में चोरी की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले एक बार और उनके घर में चोरी की घटना घट चुकी है, जिसमें चोरों ने उनके कमरे का ताला तोड़कर टीवी, नगद ₹20000 और कुछ गहने चुराए थे.
सुरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चोर कोई दूर का नहीं है. आसपास का ही हो सकता है. वह उन पर नजर रख रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि उनके घर में पहले चोरी करने वाले चोर ने ही दूसरी बार हाथ साफ किया है. पहली चोरी की घटना में चोर ने दूसरे कमरे का ताला नहीं तोड़ा था. इस बार दूसरे कमरे का ताला तोड़ा और पहले कमरे का ताला नहीं तोड़ा. इसका मतलब यह है कि चोर यहां के लोकेशन के बारे में जानता था. घटनास्थल को देखने से साफ प्रतीत होता है कि चोर पीछे के रास्ते से घर में घुसा था और चार दीवारी कूद कर घर में घुसा था.
एनजेपी थाना पुलिस अधिकारी ने आसपास के लोगों का बयान लिया है. इससे पहले सुरेंद्र श्रीवास्तव के पड़ोसी सुजय दास के घर में भी चोरी की वारदात हो चुकी है. चोरों ने उनके घर से टोटो की चोरी की थी, जिसका आज तक पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों का एक गिरोह सक्रिय है.यह किसी एक चोर का काम नहीं है. चोर दिनभर घूमते रहते हैं और ऐसे मकान पर नजर रखते हैं, जिसमें कोई नहीं रहता है अथवा गेट पर ताला लटका होता है. फिर वह घर मालिक की रेकी करते हैं और जैसे ही मौका मिलता है, वह घर में घुस जाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
नौका घाट के नजदीक स्थित SJDA ग्राउंड मैदान के पास स्कूल बस गैरेज के निकट स्थित पोराझाड़ गली नंबर 2 के निवासी चोरी की बढती घटनाओं से काफी दुखी रहते हैं. पुलिस प्रशासन को स्थानीय निवासियों के बीच अविश्वास और भय को दूर करने के लिए जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि लोग अपने घर में चैन से रह सकें. सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में जिस तरह से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, प्रशासन के लिए भी एक चुनौती है. अब देखना है कि पुलिस मामले में क्या कार्रवाई करती है?