शहर सिलीगुड़ी अब केवल भीड़ और ट्रैफिक से नहीं, बल्कि अपराध के डर से भी जूझ रहा है। आए दिन हो रही डकैती, छिनतई और चोरी की घटनाओं ने आम जनता को डरा दिया है। अब ताजा घटना में चलती टोटो में बैठी महिला का बैग लूट लिए जाने से एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं।
घटना मंगलवार को उत्तरकन्या के पास घटी, जब एक महिला टोटो में सवार होकर घर लौट रही थी। अचानक पीछे से आई बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चलती टोटो से महिला का बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना कुछ सेकंड में हुई, लेकिन महिला के लिए वह पल किसी सदमे से कम नहीं था।
पीड़िता ने तुरंत न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रातभर की जांच के बाद कावाखाली और शक्तिगढ़ इलाकों से दो शातिर बदमाश — बप्पा राय और विश्वजीत राय को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई नकदी ₹3010, एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। बुधवार को दोनों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
लेकिन यह घटना कोई पहली नहीं है। बीते कुछ हफ्तों में सिलीगुड़ी में अपराध की कई वारदातें दर्ज हुई हैं, जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी थाना क्षेत्र में स्थित विधान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की थी, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया था। इसके बाद शांतिनगर इलाके में दो दिनों तक लगातार छिनतई की घटनाएं सामने आईं। वहीं, भक्ति नगर थाना क्षेत्र में अंचल बाजार के पास एक महिला से सरेआम सोने की चेन लूट ली गई थी।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। महिलाएं और बुजुर्ग बाजार जाने से डरने लगे हैं, और अभिभावक अपने बच्चों को अकेले भेजने से कतरा रहे हैं। शहर में असुरक्षा का माहौल है और लोग पूछ रहे हैं — “क्या अब सड़कों पर भी चलना सुरक्षित नहीं रहा?”
हालांकि पुलिस कुछ मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रही है, पर अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद हैं। जरूरत है सख्त निगरानी, गश्त और टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी व्यवस्था की, ताकि सिलीगुड़ी दोबारा सुरक्षित शहर बन सके — एक ऐसा शहर, जहाँ डर नहीं, भरोसा हो।
सिलीगुड़ी में लगातार चोरियाँ, लूटपाट और छिनताई जैसी घटनाएँ बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की उदासीनता को लेकर जनता में आक्रोश है। इसी को लेकर बुधवार को बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। एसएफ रोड से जुलूस निकालते हुए वे शिलिगुड़ी थाने के सामने पहुँचे, जहाँ पहले से तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी थाना के सामने बैठकर विरोध जताने लगे। उनका आरोप है कि पुलिस लोगों को सुरक्षा देने में विफल रही है और शिलिगुड़ी के पुलिस आयुक्त को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।
इन्हीं मुद्दों को लेकर मंगलवार को एनजेपी टाउन ब्लॉक कांग्रेस कमिटी की ओर से न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में पुलिस की निगरानी बढ़ाई जाए, गश्त को सख्त किया जाए और अपराधियों के खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाए।