आज क्रिसमस पर दोपहर के बाद सिलीगुड़ी में विभिन्न इलाकों में जाम देखा गया. हालांकि सिलीगुड़ी में शाम के समय तो जाम लगता ही है, पर आज क्रिसमस पर यह जाम काफी लंबा और थकावट भरा था. जिन इलाकों में चर्च स्थित हैं, उन इलाकों में सड़कों का हाल काफी बुरा था. कई जगह वन वे करना पड़ा. ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
आज जिन इलाकों में सबसे ज्यादा जाम देखा गया, उनमें दार्जिलिंग मोड़ से लेकर रेगुलेटेड मार्केट तक विशाल जाम था. सिटी सेंटर इलाके में गाड़ियां रेंग रेंग कर चलती रही. बंगाल सफारी के आसपास भी जाम देखा गया. यूं तो चेक पोस्ट पर अक्सर जाम देखा जाता है. लेकिन आज क्रिसमस पर काफी संख्या में लोग बंगाल सफारी पहुंचे. इसके कारण चेक पोस्ट से लेकर बंगाल सफारी तक जाम देखा गया.
जाम का असर सेवक रोड पर भी था. यहां डॉन बॉस्को के आसपास गाड़ियों की कतार लगी रही. इसके अलावा सिलीगुड़ी के प्रधान नगर इलाके में भी जाम का लोगों ने सामना किया. उधर बागडोगरा बिहार मोड में भी जाम देखा गया. यूं तो हाशमी चौक पर रोजाना ही जाम लगता है पर आज का जाम कुछ ज्यादा ही था. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों की सुविधा के लिए सभी तरह के कदम उठाए गए थे, परंतु उसका कोई भी असर नहीं देखा गया. जाम का असर वाहन चालकों से लेकर आम लोगों पर भी देखा गया.
नौका घाट इलाके में भी शाम के समय जाम देखा गया. हालांकि यहां ट्रैफिक की अच्छी व्यवस्था है. फिर भी शाम के समय बहुत से लोग यहां क्रिसमस की सजावट देखने निकले. जिसके कारण कुछ समय के लिए जाम का सामना लोगों को करना पड़ा. नौका घाट गोल चक्कर में SJDA की ओर से भव्य क्रिसमस की सजावट की गई है. मेडिकल मोड, अस्पताल मोड, पोस्ट ऑफिस इलाकों में भी जाम का सामना लोगों को करना पड़ा.
शाम के समय हिल कार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन, एनजेपी, लेक टाउन, महावीर स्थान, रेल गेट आदि इलाकों में भी जाम देखा गया. इसी तरह से वर्धमान रोड में भी झंकार मोड़ के पास जाम का सामना लोगों को करना पड़ा है. यूं तो सिलीगुड़ी में रोज ही लोग शाम के समय जाम का सामना करते हैं पर आज का जाम कुछ अलग तरह का था. लोगों को गंतव्य स्थल तक पहुंचने में काफी समय लग गया.
सूत्रों ने बताया कि जाम का सबसे बड़ा कारण टोटो और छोटे वाहन रहे.इनमें बाइक सवार भी शामिल थे. काफी संख्या में सड़कों पर टोटो चलने और टोटो चालकों की लापरवाही भी देखी गई. इन टोटो चालकों के द्वारा जगह-जगह भाड़ा उठाने के चक्कर में गाड़ियां रोकने के चलते जाम लगा रहा. सिलीगुड़ी प्रशासन ने भी इससे इनकार नहीं किया है.
एक शब्द में कहा जा सकता है कि आज सिलीगुड़ी में काफी इलाकों में लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. हालांकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सभी संस्थान बंद रहे थे. परंतु निजी फर्म खुले थे.इसके अलावा सिलीगुड़ी के बहुत से लोगों ने क्रिसमस मनाने के लिए नजदीक के क्षेत्र और पार्कों में जाना पसंद किया, जिसके कारण भी यह जाम लगा था. उम्मीद की जानी चाहिए कि क्रिसमस के जाम को देखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस नए साल पर सिलीगुड़ी में जाम का सामना लोगों को ना करना पड़े, इसके लिए उपयुक्त कदम उठाएगी.