प्रत्येक साल की भांति इस साल भी सिलीगुड़ी शहर और आसपास के इलाकों में गणतंत्र दिवस की धूम देखी गई. पूरा शहर राष्ट्र भक्ति में सराबोर नजर आया. आज के विशेष कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन, खेलकूद प्रतियोगिताएं, ट्रैफिक विभाग तथा अन्य संस्थाओं के द्वारा स्वास्थ्य और सजकता के कार्यक्रम और झंडोत्तोलन प्रमुख रहे. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय, मल्लागुड़ी में पुलिस कमिश्नर श्री सुधाकर के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
प्रत्येक साल गणतंत्र दिवस आता है. 1 दिन को विशेष बनाने के लिए सरकार तथा सामाजिक संगठनों के द्वारा कई तरह के राष्ट्रहित के कार्यक्रम किए जाते हैं. उसका एकमात्र उद्देश्य होता है कि लोगों तक यह संदेश पहुंच सके कि राष्ट्र सर्वोपरि है और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वालों से प्रेरणा लेनी चाहिए. राष्ट्र एकजुट रहे तो दुश्मन का मुकाबला करने में आसानी होती है. यही कारण है कि 26 जनवरी के दिन पूरा देश राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र पर जान निछावर करने वाले तथा राष्ट्र को संविधान के दायरे में लाने वाले विभूतियों को याद करता है.
लेकिन सिर्फ एक दिन के लिए. उसके बाद हम अपने कार्यों में इतना मशगूल हो जाते हैं कि उसके सिवाय कुछ और नजर नहीं आता है. स्वार्थ, फरेब, अपना उल्लू सीधा करना, हिंसा, अत्याचार और तमाम तरह की बुराइयों की कहानी शुरू हो जाती है. राष्ट्रीय त्यौहार का संदेश राष्ट्र गौरव और अच्छाइयों को ग्रहण करने का है. ना कि बुराइयों को अपनाने का. गणतंत्र दिवस को मनाते समय गणतंत्र दिवस की आत्मा और संदेश को समझना चाहिए और जहां तक हो सके, उसे पूर्ण समर्पित भाव से ग्रहण करना चाहिए. गणतंत्र दिवस का संदेश सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे साल दिल में और दिमाग में रहना चाहिए.
इस बार का गणतंत्र दिवस खासकर सिलीगुड़ी के लिए काफी अलग और खासा महत्वपूर्ण है. बांग्लादेश और चीन की बढ़ रही निकटता तथा सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर बांग्लादेश की धमकी के बाद पूरा मिलिट्री और पुलिस तंत्र अलर्ट है. आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट मल्लागुरी में जिस तरह से पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने तिरंगे को सैल्यूट किया और अपने संकल्प को दोहराया, उससे पता चलता है कि सिलीगुड़ी पुलिस किसी तरह के बाहरी खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
आज जगह-जगह पुलिस सुरक्षा और व्यवस्था नजर आई और नजर आए भवन, प्रतिष्ठानों तथा मुख्यालयों पर फहराते झंडे और गली- चौराहों में गूंजते राष्ट्रभक्ति के गाने. सिलीगुड़ी के साथ-साथ पूरे प्रदेश और देश में राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाए जाने की खबर है. विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी झंडे फहराए गए. और झंडो की सलामी ली गई. केवल सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि देश के कोने-कोने से नेताओं और वक्ताओं के संदेश भी राष्ट्रभक्ति और संविधान तथा एकता में समर्पित नजर आए. यह गणतंत्र दिवस हमें सीख देता है कानून का पालन और संविधान की रक्षा का, जिसका मूल भाव हमारे दिल और दिमाग में सदैव रहना चाहिए.
