May 3, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

क्रिकेट सट्टे के जरिए करोड़पति बनने का सपना युवाओं को बर्बाद कर रहा !

क्या आप भी रातों-रात करोड़पति बनना चाहते हैं? रातों-रात करोड़पति बनने का सपना कौन पूरा कर सकता है? रातों-रात करोड़पति बनने के लिए आप क्या करना चाहेंगे? ऐसे कुछ अन्य सवाल भी हैं, जिनका जवाब ढूंढना आसान नहीं है.

हर इंसान सपना देखता है. लेकिन सपना उसी का साकार होता है जो पुरुषार्थ करता है और व्यवस्थित रूप से अपनी योजना को साकार करने के लिए चरणबद्ध तरीका अपनाता है. परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो क्रिकेट जुआ, सट्टा आदि के माध्यम से रातों-रात करोड़पति बनने का सपना देखने लगते हैं. ऐसे लोगों का सपना कितना सच होता है, यह बताने की जरूरत नहीं है.

सिलीगुड़ी में आप किसी भी इलाके में चले जाइए. शहर हो या बस्ती या ग्रामीण इलाके, गली हो या सड़क, सब जगह एक गेम चल रहा है क्रिकेट के माध्यम से सट्टा लगाने और करोड़पति बनने का. इस समय आईपीएल चल रहा है. आईपीएल के जरिए करोड़पति बनने का सपना देख रहे सिलीगुड़ी के अधिकांश नौजवान क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कोई बैट्समैन पर सट्टा लगाता है, तो कोई बॉलर पर, कोई विकेट पर, तो कोई टीम की जीत हार पर. शाम होते ही जुआ सट्टा लगाने वाले सक्रिय हो जाते हैं.

क्रिकेट खेल शुरू होने के साथ ही उनके दिल की धड़कन भी बढ़ती जाती है. खिलाड़ी पर भाव लगाए जाते हैं. जैसे-जैसे क्रिकेट खेल आगे बढ़ता है, जुआ सट्टा लगाने वालों के दिल की धड़कन भी बढ़ती जाती है. सूत्र बताते हैं कि शहर के कई अमीरजादे लाखों रुपए फूंक डालते हैं. रोजाना कमाने खाने वाला भी जुए और सट्टे में पैसा लगाता है. बहुत से लोग तो घर के खर्चे में से ही क्रिकेट पर सट्टा लगा देते हैं. यह अलग बात है कि घर खर्च पूरा नहीं होने से परिवार में लड़ाई झगड़े होते हैं. लेकिन अपने सपनों को परवान चढ़ाने के लिए वे पारिवारिक अशांति को भी झेल लेते हैं.

ऐसे लोगों का सपना रोज टूटता है, जब उन्हें पता चलता है कि जिस पर उन्होंने दावा लगाया, वह फेल हो गया. रवि सिलीगुड़ी की एक गद्दी में काम करता है. रवि से बातचीत करने पर पता चला कि उसकी महीने की तनख्वाह ₹12000 है. आजकल वह क्रिकेट के जरिए अमीर बनने का सपना देख रहा है. उसने अपनी जमा पूंजी भी जुए में दांव पर लगा दी है. इसी तरह से अन्य युवकों से बातचीत करने पर पता चला कि उनके हाथ में तो आया कुछ नहीं, उल्टे उनकी जमा पूंजी भी निकल गई.

बहुत से पढ़े लिखे लोग भी हैं जो इन दिनों आईपीएल के माध्यम से रोज-रोज लखपति और करोड़पति बनने का सपना देखते हैं. उनका सपना रोज ही टूटता है. फिर भी क्रिकेट के सट्टे का नशा और रातों-रात करोड़पति लखपति बनने का सपना उनका नहीं टूटता है. पढ़े-लिखे और अशिक्षित, नौकरी पेशा और श्रमिक सभी से बातचीत से पता चला कि किसी को भी छोटे इनाम के अलावा बड़ा इनाम नहीं मिला. इसके बावजूद भी क्रिकेट में सट्टे अथवा जुआ का नशा उनके सिर से उतर नहीं रहा है. वे बर्बाद हो रहे हैं. लेकिन सपना देखना नहीं छोड़ रहे हैं.

जुए का नशा भी अजब होता है. घर परिवार टूट जाता है. पैसे के अभाव में बच्चे अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाते हैं. ट्यूशन के लिए भी फीस नहीं होती है. घर में पैसे के अभाव में अच्छा खाना नहीं बनता है. किसी तरह पेट भरने की नौबत रहती है. दैनिक ज़रूरतें पूरी नहीं हो पाती है. लेकिन क्रिकेट के जरिए अमीर बनने का सपना कभी नहीं टूटता है.

सूत्रों ने बताया कि ऐसे लोगों को भ्रमित करने के लिए कुछ साइटों की ओर से समय-समय पर बड़े लुभावने विज्ञापन दिए जाते हैं. जैसे एक मोची गेम खेल कर एक करोड़ का मालिक बन गया. एक रिक्शे वाला करोड़पति बन गया. एक होटल में काम करने वाला लेबर होटल का मालिक बन गया. इस तरह के कई भ्रामक विज्ञापन होते हैं. लोग इसके भ्रम जाल में पड़ जाते हैं. वे सोचते हैं कि जब एक मोची करोड़पति बन सकता है तो वह क्यों नहीं बन सकते. बस यही नशा होता है जो उन्हें जुए अथवा सट्टे के लिए मजबूर करता है. उनके दिमाग में यह बात बैठा दी जाती है कि जुआ किस्मत का खेल है.

ऐसी किस्मत और ऐसे खेल का क्या लाभ, जब व्यक्ति और उसका परिवार तबाह होने लगे. जुआ और सट्टा एक अपराध है. इसके हमेशा नकारात्मक परिणाम सामने आते हैं. क्रिकेट के अलावा भी कई ऑनलाइन गेम होते हैं, जहां अधिकांश नौजवान अपनी किस्मत आजमाते हैं और जमा पूंजी भी ग॔वा बैठते हैं. सवाल यह है कि ऐसे अपराधों में नौजवानों को कौन धकेल रहा है? क्या ऑनलाइन गेम ऐप अथवा कुछ शातिर लोग जानबूझकर नौजवानों में यह नशा पैदा कर रहे हैं?

नौजवानों को यह समझ लेना चाहिए कि रातों-रात करोड़पति अथवा लखपति बनने का सपना कभी पूरा नहीं होता है. किसी भी तरह का जुआ और सट्टा व्यक्ति की महत्वाकांक्षा को पूरा नहीं कर पाता है. जुए और सट्टे से आज तक ना कोई अमीर बना है और ना बन सकता है. इतिहास भी गवाह है. जुए और सट्टे ने महाभारत कराया. अगर श्री कृष्ण ने बचाया नहीं होता तो द्रौपदी की लाज लूट ली जाती. इसी सट्टे और जुए की आदत ने बड़े-बड़े महाराजाओं को भी राजा से रंक बना दिया. इसलिए उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए कि क्रिकेट सट्टा हो अथवा अन्य ऑनलाइन गेम, इससे अक्सर बर्बादी ही हाथ लगती है. कितने लोग जुए और सट्टे के धंधे से करोड़पति बने , यह तो पता नहीं. लेकिन इस आदत के चलते सिलीगुड़ी में अधिकांश लोगों का घर परिवार जरूर तबाह हो रहा है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *