सिलीगुड़ी में सेवक रोड से लेकर हिलकार्ट रोड, वर्धमान रोड, एस एफ रोड, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल मार्ग और लगभग सभी रोडों का चौड़ीकरण का कार्य समाप्ति की कगार पर है. शहर में सबसे व्यस्त मार्ग हिलकार्ट रोड और सेवक रोड है, जहां ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव बना रहता है. अगर सेवक रोड की बात करें तो यह सबसे व्यस्त मार्ग है. यहां सड़क के किनारे अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें हैं. गाड़ियों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण इस मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ किनारे पर ही गाड़ियां खड़ी रहती हैं.
इससे इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. जिस तरह से पहले यहां गाडियां रेंग कर चल रही थीं, आज भी कमोबेश वैसे ही स्थिति है. लोग सवाल कर रहे हैं कि ऐसे में सड़कों का चौड़ीकरण करने का क्या लाभ? जब वही जाम और वही संकीर्ण मार्ग का सामना वाहन चालकों को करना पड़ रहा है. हालांकि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में लगी गाड़ियों को हटाने का अभियान चला रही है, पर सवाल तो यह है कि जब सिलीगुड़ी नगर निगम ने सड़कों का चौड़ीकरण किया था, तब पार्किंग की व्यवस्था क्यों नहीं की? आखिर यहां दुकान अथवा प्रतिष्ठान चलाने वाले लोग अपनी गाड़ी कहां पार्किंग करेंगे.
इस सवाल का उत्तर किसी के पास भी नहीं है. सेवक रोड में आनंद लोक अस्पताल से लेकर विशाल सिनेमा हॉल तक छोटे बड़े अनेक प्रतिष्ठान सड़क के किनारे ही हैं. यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. लेकिन यहां कारोबार करने वाले लोग सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. इसी तरह से चेक पोस्ट के नजदीक सड़कों पर ही गाड़ियां खड़ी रहती हैं. यहां भी नो पार्किंग है. लेकिन नो पार्किंग में ही गाड़ियों को खड़ा करना उनकी मजबूरी भी है. अब सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के भक्ति नगर ट्रेफिक गार्ड की ओर से इन गाड़ियों को सड़क पर से हटाया जा रहा है.
लोगों की शिकायत है कि जब सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन ने यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था ही नहीं की है तो ऐसे में क्रेता अथवा विक्रेता अपनी गाड़ियों को कहां पार्क करें. विभिन्न ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी सड़कों पर गाडियों को पार्क करने नहीं दे रहे हैं. वे सड़क पर खड़ी गाड़ियों को लॉक कर देते हैं या फिर गाड़ी मालिकों को फटकार लगाते हैं. पिछले दिनों यहां भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड की ओर से एक अभियान चलाया गया. इस अभियान में गाड़ी मालिकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. लेकिन उनके सवाल का जवाब कोई अधिकारी देने को तैयार नहीं है कि आखिर वह अपनी गाड़ियां कहां पार्क करें.
सेवक रोड पर ही नहीं, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ट्रैफिक विभाग की ओर से सिलीगुड़ी की विभिन्न सड़कों पर यह अभियान चलाया जा रहा है. सब जगह एक ही समस्या है. सिलीगुड़ी नगर निगम और राज्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़कों का चौड़ीकरण तो कर दिया गया है, परंतु पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों का कहना है कि सर्वप्रथम पार्किंग की व्यवस्था की जानी चाहिए. उसके पश्चात ही सड़कों का चौड़ीकरण कार्य किया जाना चाहिए था. हालांकि सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से पहले से ही कहा जा रहा है कि गाड़ियों की पार्किंग के लिए कई स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है. जिसमें सेवक रोड और तीन बत्ती में अत्याधुनिक पार्किंग व्यवस्था शामिल है.
परंतु वर्तमान में लोग क्या करें. जिस तरह से सिलीगुड़ी में वाहनों की तादाद लगातार बढ़ रही है, ऐसे में जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो मजबूरी में लोगों को सड़कों पर ही गाड़ियां खड़ी करनी पड़ सकती है और जब सड़कों पर गाड़ियां खड़ी होगी, तो ट्रैफिक विभाग के अधिकारी उसे हटाएंगे ही. ऐसे में पुलिस और पब्लिक के बीच वाद विवाद और संघर्ष भी हो सकता है. चर्चा है कि इस हफ्ते ट्रैफिक गार्ड की ओर से वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है. लेकिन अगले हफ़्ते ऐसे वाहन चालकों को नो पार्किंग में पार्किंग करने से उन्हें भारी जुर्माना के लिए भी तैयार रहना होगा.