January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में मानसून की दस्तक!

केरल के तट पर 8 जून को मानसून ने धमक दे दी है और अब यह भारत के अन्य राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो मानसून सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में आज रात या कल तक दस्तक दे देगा. वैसे रविवार की देर रात चक्रवाती तूफान और झमाझम बारिश ने यह एहसास करा दिया है कि मानसून ने सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में दस्तक दे दी है. सिलीगुड़ी में रविवार की देर रात आई वर्षा और तूफान ने मौसम को एकदम पलट कर रख दिया है.

यह वर्षा समतल, पहाड़, Dooars समेत सभी क्षेत्रों में हुई है. रंभी में तो पिछली रात की बारिश ने लोगों को आतंकित कर दिया. वहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है. अगर यह कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा कि मानसून ने आते ही कई इलाकों में विध्वंसकारी तबाही मचाई है. आज भी बारिश के संकेत मिल रहे हैं. पिछले कई दिनों से धुंध की चपेट में छिपे पहाड़ का आज सुबह सिलीगुड़ी वासियों ने अपने घर की छत से शानदार नजारा देखा.

आज सिलीगुड़ी के तापमान में कमी आई है. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी को झेल रहे सिलीगुड़ी वासियों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस हफ्ते सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी और तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में बारिश होगी.

मानसून के बीच सिक्किम में आज भूस्खलन की पहली घटना में डिकछु- सिंगताम मार्ग यातायात के लिए बाधित हुआ. जानकारी मिल रही है कि भूस्खलन की चपेट में एक वाहन भी आया है. इस तरह से सिक्किम में भी मौसम ने करवट ले ली है. जहां तक पूरे बंगाल में मानसून की वर्षा की बात है, तो अभी मानसून के लिए दक्षिण बंगाल को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि आज दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. पर यह मानसून की वर्षा होगी या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

दक्षिण बंगाल के कुछ जिले जैसे बांकुरा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर और पश्चिम बर्धमान के कुछ स्थानों पर लू चल रही है. इसी हफ्ते दक्षिण बंगाल में भी मानसून दस्तक दे सकता है. जानकार मान रहे हैं कि इस हफ्ते में मानसून बंगाल,पहाड़ और सिक्किम के सभी भागों में दस्तक दे सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *