लोग आमतौर पर चमकने वाली वस्तु की तरफ आकर्षित हो जाते हैं. हम लोग समझते हैं कि वस्तु की चमक जितनी ज्यादा होती है, उसका मूल्य भी उतना ही ज्यादा होता है. यह धारणा कितनी पुख्ता है, कह नहीं सकते. परंतु एक बात सच है कि हर चमकने वाली वस्तु मूल्यवान नहीं होती. हर चमकने वाली वस्तु आपकी आकांक्षाओं की पूर्ति नहीं कर सकती. एक शब्द में कहो तो हर चमकती चीज सोना नहीं होती.
हमारे समाज में अधिकतर लोग चमक दमक के झांसे में आ जाते हैं. फैशन के इस युग में हर चमकती चीज जरूर बिक जाती है, पर जल्द ही वस्तु की सच्चाई भी सामने आ जाती है, तब हाथ मलने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता. आज की लड़कियां किसी युवक की अच्छी नौकरी, रौब दाब, धन दौलत और उसकी चमक देखकर जल्दी प्रभावित हो जाती है और बिना युवक की सच्चाई जाने उसके साथ शादी का सपना देखने लगती है. यहीं वह धोखा खा जाती है. और फरेबी युवकों के जाल में फंस जाती है. तब पछताने के सिवाय हाथ कुछ नहीं लगता. इसीलिए कहा भी गया है कि चमक दमक के पीछे भागने वाला इंसान हमेशा पछताता है.
इसी कहावत और धारणा को बेनकाब करती है यह घटना, जो एक युवक के दिखावे, उसकी चमक, अच्छी नौकरी और उसके द्वारा एक युवती को सब्ज बाग दिखाने और उससे शादी करने का सपना दिखाकर अपना उल्लू सीधा करने पर केंद्रित है. युवक का नाम अयन दास है और वह कोलकाता के अलीपुर का निवासी है. फिलहाल सिलीगुड़ी कमिश्नरेट की पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
लगभग 5 साल पहले की बात है. पीड़िता कोलकाता स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू देने गई थी. वहीं उसकी मुलाकात युवक से हुई थी, जो पहले से ही संस्थान में नौकरी कर रहा था. बताया जा रहा है कि युवक की सिफारिश से लड़की को मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी मिल गई. इसके बाद दोनों की बातचीत चलने लगी, जो धीरे-धीरे दोस्ती में तब्दील हो गई. दोनों बदलते समय में और एक दूसरे के निकट आते गए.
इसी दौरान अयन और पीड़िता ने अपना ट्रांसफर सिलीगुड़ी स्थित उसी कंपनी की शाखा में करा लिया. सिलीगुड़ी में रहते हुए दोनों को साथ रहने का ज्यादा मौका मिला. अयन दास काफी महत्वाकांक्षी था और वह रातों-रात अमीर बनना चाहता था. उसने एक योजना बनाई. क्यों नहीं लड़की के जरिए वह दौलतमंद बन जाए! उस समय तक पीड़िता अयन दास की मोहब्बत में गिरफ्तार हो चुकी थी. और अब वह उसके साथ शादी के सपने देख रही थी.
एक दिन अयन दास ने कहा कि अब वह नौकरी छोड़कर बड़ा सा धंधा करना चाहता है, ताकि जल्द से जल्द वह करोड़पति बन जाए. यह सुनकर पीड़िता को अच्छा लगा था. क्योंकि अगर उसका होने वाला पति करोड़पति बन जाए तो इससे ज्यादा और क्या खुशी की बात हो सकती है. वह सपनों की दुनिया में विचरण कर रही थी. एक दिन योजना बनाकर अयन दास ने पीड़िता के नाम पर बैंक से 8 लाख 23 हजार का पर्सनल लोन पास करवा लिया. जब रकम उसकी जेब में आ गई तो वह पीड़िता को कुछ बताए बगैर सिलीगुड़ी से भाग कर कोलकाता पहुंच गया.
अयन दास का मतलब पूरा हो चुका था. वह कोलकाता जाकर पीड़िता को एकदम से भूल गया. कोलकाता में कुछ दिनों तक वह घूमता रहा. उसके पास पैसे की कमी तो थी नहीं. उसने अपनी चमक दिखाकर फिर से एक लड़की को फंसा कर उससे विवाह रचा लिया. इस बात की जानकारी पीड़िता को हुई तो वह सिलीगुड़ी थाना पहुंची और इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. यह घटना 11 मार्च 2025 की है.
लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि अयन दास ने मुझे धोखा दिया है. उसने मेरे नाम पर लोन लिया और सारी रकम लेकर फरार हो गया. अब मैं लोन कैसे चुकता कर सकूंगी. इस घटना के बाद लड़की सदमे में आ गई है.उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. जिस पर भरोसा किया, उसी ने उसके साथ छल किया. मामला गंभीर मानकर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर उसका पीछा करते हुए अलीपुर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी अयन दास को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. अंततः उसे साउथ व्यू अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल अयन दास सिलीगुड़ी पुलिस के रिमांड में है. और पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है. पीड़ित युवती के वकील के अनुसार आरोपी अयन दास ने पीड़िता का अपने मतलब के लिए इस्तेमाल किया है. वह शुरू से ही उसे धोखा दे रहा था, जिसे वह समझ नहीं पाई. पीड़िता ने पुलिस और अदालत से न्याय की गुहार लगाई है. अब देखना है कि पुलिस और कोर्ट पीड़िता को किस प्रकार इंसाफ दिलवाते हैं.