अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आरबीआई ने 1 मई से ग्राहकों के लिए कुछ अच्छी तो कुछ बुरी खबर दी है. सभी बैंकों को पालन करने के लिए कहा गया है.जो लोग एटीएम से लेनदेन करते हैं, उनके लिए बुरी खबर है. तो ऐसे लोगों के लिए जो यह शिकायत करते रहते हैं कि ATM मशीन से ज्यादातर ₹500 के नोट ही निकलते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है.
ग्राहकों की शिकायत अब दूर होने जा रही है. बाजार में ₹500 के नोटों की भरमार देखी जा रही है. छोटे नोट गायब से हो गए हैं. बाजार में कोई सामान खरीदना हो तो दुकानदार छोटे नोट मांगते हैं. बैंक अपने ग्राहकों को लेनदेन के समय ₹500 के ज्यादातर नोट देते हैं. कई बार ₹500 के नोटों का खुला नहीं मिलने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसे भी देखो वही ₹500 का नोट जेब में लिए घूम रहा है. बाजार में ₹100 और ₹200 के नोट बहुत कम देखे जा रहे हैं. क्योंकि छोटे नोट ना तो बैंकों में मिल रहे हैं और ना ही एटीएम से निकल रहे हैं
यूं तो देश भर में छोटे नोटों की किल्लत देखी जा रही है. परंतु सिलीगुड़ी में यह समस्या कुछ ज्यादा ही है. पर 1 मई से यह समस्या दूर होने जा रही है. 1 मई से आप एटीएम से ₹100 और ₹200 के नोट भी निकाल सकेंगे. अभी तो एटीएम से ₹500 के नोट ज्यादातर निकलते हैं. पर आरबीआई ने बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिया है कि एटीएम में ₹100 और ₹200 मूल्य वर्ग के नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जाए. इस संदर्भ में आरबीआई ने एक सर्कुलर भी जारी किया है.
भारतीय रिजर्व बैंक के सर्कुलर में कहा गया है कि भारत की जनता को ₹100 और ₹200 मूल्य के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में मिले, ताकि उन्हें किसी तरह की लेनदेन संबंधी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. इसलिए आरबीआई ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर को सख्त निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके एटीएम से पर्याप्त मात्रा में ₹100 अथवा ₹200 मूल्य वर्ग के नोट निकले.
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर को निर्देश दिया है कि इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाना चाहिए. जैसे 30 सितंबर 2025 तक सभी एटीएम मशीन में 75% एटीएम में कम से कम एक कैसेट से ₹100 अथवा ₹200 मूल्य के बैंक नोट निकले. जबकि अगले चरण में 31 मार्च 2026 तक 90% एटीएम में कम से कम एक कैसेट से ₹100 अथवा ₹200 मूल्य के बैंक नोट निकलना सुनिश्चित हो.
दूसरी ओर एटीएम ग्राहकों को पहली तारीख से एटीएम से पैसे निकालने पर कुछ ज्यादा ही जेब ढीली करनी पड़ेगी. अगर आप अपने होम बैंक नेटवर्क के बाहर किसी अन्य बैंकों की एटीएम मशीन से कोई भी ट्रांजैक्शन करते है या बैलेंस चेक करते हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा. वर्तमान में आप अपने बैंक नेटवर्क के बाहर दूसरे बैंक के एटीएम का उपयोग करते हैं तो प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 17 रुपए चार्ज देना पड़ता है. लेकिन एक मई से यह बढ़कर 19 रुपए हो जाएगा. इसी तरह से बैलेंस चेक करने पर ₹6 का शुल्क लगता है, जो कि 1 मई से बढ़कर ₹7 हो जाएगा. यहां यह बता देना जरूरी होगा कि यह चार्ज तभी लागू होता है, जब आप फ्री मंथली ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद पैसे निकालते हैं.