केंद्र सरकार ने एक बार फिर से नोटबंदी शुरू की है. इस बार ₹2000 मूल्य के नोट पर गाज गिरी है. ₹2000 का नोट चलन से बाहर किया जा रहा है . अब बाजार में ₹2000 का नोट देखने को नहीं मिलेगा. इसकी आशंका काफी पहले से ही देखी जा रही थी. खबर समय ने भी ₹2000 के नोट की किल्लत पर आर्टिकल लिखा था और इस बात की आशंका व्यक्त की थी कि हो सकता है कि सरकार जल्द ही ₹2000 के नोट चलन से बाहर कर दे. आज सरकार ने फैसला कर भी दिया.
आरबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 2000 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे. यानी 2000 के नोट सरकुलेशन में नहीं होंगे. हालांकि इसका लीगल टेंडर रहेगा. आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि 2000 के नोट का ट्रांजैक्शन ना करें. अगर आपके पास 2000 के नोट है तो जल्द से जल्द बैंक में जमा कर दें. आरबीआई ने 30 सितंबर तक का समय नोट बदलने के लिए दिया है. इसके बाद ₹2000 का नोट कागज का टुकड़ा हो जाएगा. 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 के नोट को लेकर केंद्र सरकार का यह दूसरा बड़ा फैसला है.
सन 2016 में केंद्र सरकार ने नोटबंदी की थी, जिसमें ₹500 और ₹1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था.यानी ₹500 और ₹1000 के नोट कागज का टुकड़ा हो गए थे. तब उस समय देशभर में नोटों को लेकर हाहाकार मचा हुआ था. पूरा देश लाइन में लगा था. इस बार ऐसा तो नहीं होगा.परंतु बहुत कम समय में 2000 के नोट को चलन से बाहर करना कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि आनन-फानन में रिजर्व बैंक ने जिस उद्देश्य से 2000 के नोट बाजार में जारी किए थे, उसकी पूर्ति नहीं हो सकी. नोटबंदी के बाद 2000 के नोट बाजार में देखे गए थे, जो धीरे-धीरे गायब होते रहे. पिछले काफी समय से बाजार में 2000 के नोट गायब देखे जा रहे थे. इसके साथ ही 2019 साल से 2000 के नोटों की छपाई बंद हो गई थी. उसी समय लग रहा था कि ₹2000 के नोट पर गाज गिरने वाली है!
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सरकार ने किन कारणों से ₹2000 के नोट को चलन से बाहर किया है. परंतु समझा जाता है कि पिछले काफी समय से जमाखोरी और काले धन के लिए ₹2000 के नोट का इस्तेमाल किया जा रहा था. पश्चिम बंगाल और देश के विभिन्न इलाकों और शहरों में ईडी और सीबीआई की छापेमारी में जिस तरह से बरामद हुई नकदी में ₹2000 के नोट को पाया गया, उसके बाद सरकार यह सोचने पर मजबूर हो गई थी ₹2000 के नोट अपने असली मकसद से भटक गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि हो सकता है कि ₹2000 के नोट की जमाखोरी इसका एक कारण रहा है.
अगर आपने भी ₹2000 के नोट जमा कर रखे हैं तो जल्द से जल्द बैंक में जमा करवा दें.क्योंकि 30 सितंबर 2023 के बाद आपके जमा किए यह नोट कागज के टुकड़े हो जाएंगे. ₹2000 के नोट बदलना आसान है. आप अपने बैंक में एक साथ ₹20000 के नोट बदल सकते हैं. आरबीआई का फरमान है कि बैंक तत्काल प्रभाव से ₹2000 के नोट चलन से बाहर कर दें. आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला किया है. हालांकि सरकार के इस फैसले से आपको घबराने की जरूरत नहीं है.क्योंकि 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट कानूनी रूप से वैध है.नोटबंदी के समय सरकार ने किसी को भी मौका नहीं दिया था. एक पल में ही ₹500 और ₹1000 के नोट कागज के टुकड़े हो गए थे.