August 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
stolen incident newsupdate sad news siliguri siliguri metropolitan police SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION theft case

सिलीगुड़ी में सोने की दुकान से 10 लाख की चोरी! ग्राहक बनकर आए चोरों ने दुकानदार को बनाया निशाना !

10 lakh stolen from a gold shop in Siliguri! Thieves posing as customers targeted the shopkeeper!

सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा: एक बार फिर सिलीगुड़ी में ज्वेलरी दुकान को बनाया गया निशाना। इस बार वारदात माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिव मंदिर बाजार स्थित एक सोने की दुकान में हुई, जिससे पूरे बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, पहले एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में दाखिल हुआ और सोने के लॉकेट दिखाने की मांग की। लॉकेट पसंद नहीं आने का बहाना बनाकर उसने सोने की चेन दिखाने को कहा। दुकानदार जैसे ही एक के बाद एक चेन दिखाने लगा, तभी दूसरा युवक भी दुकान में प्रवेश कर गया।

दुकानदार एक युवक से वजन और कीमत को लेकर बातचीत में व्यस्त था, तभी दूसरे युवक ने काउंटर पर रखी लगभग 10 सोने की चेन उठाई और चुपचाप भाग निकला। इसके कुछ ही सेकंड बाद पहला युवक भी बिना कुछ लिए दुकान से निकल भागा और बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

बगल की एक दुकान के दुकानदार को घटना पर संदेह हुआ, लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाता, दोनों युवक जा चुके थे।दुकान के मालिक हरिपद सरकार ने तुरंत माटीगाड़ा थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान और इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

चोरी गई चेन की कुल कीमत लगभग 10 लाख रूपए बताई जा रही है। दुकानदार हरिपद सरकार ने कहा,”मैंने घर नहीं बनाया, सारी पूंजी इस दुकान में लगा दी थी। अब तो सब कुछ चला गया।”
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *