December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

12 घंटा का सिलीगुड़ी बंद!

बरसों पहले दिल्ली में निर्भया हत्याकांड हुआ था. इसकी गूंज दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश और विदेश में भी सुनाई दी थी. निर्भया हत्याकांड के विरोध में आम नागरिक से लेकर राजनीतिक दल और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे. कैंडल मार्च, धरना प्रदर्शन लगातार कई दिनों तक चलता रहा था. सिलीगुड़ी में निर्भया हत्याकांड की तरह ही स्थितियां बन रही है. निर्भया हत्याकांड की पृष्ठभूमि तैयार कर रहा है सिलीगुड़ी शहर…

सिलीगुड़ी के नागरिक और विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठन स्कूली छात्रा के हत्यारे को फांसी देने तथा एनकाउंटर करने की मांग कर रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद ने इसके विरोध में कल सिलीगुड़ी में 12 घंटे का बंद बुलाया है. आज विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कल के ब॔द का ट्रेलर भी दे दिया गया है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता, नेता, समर्थक, स्त्री, पुरुष विशाल संख्या में पुलिस प्रशासन हाय हाय तथा वी वांट जस्टिस, हत्यारे को फांसी दो, हत्यारे को एनकाउंटर करो… जैसे नारे लगाते हुए पूरे आक्रोश में नजर आ रहे थे. कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसे रोकने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के तमाम आला अधिकारी, रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस वाहिनी मौके पर मौजूद थी.

दार्जिलिंग मोड़, एयर व्यू मोड, सब जगह धरना, प्रदर्शन, हंगामा देखा गया. कई जगह तो प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. स्कूली छात्रा हत्याकांड धीरे-धीरे उसे मोड पर आ पहुंचा है, जहां पुलिस के आला अधिकारियों को जन आक्रोश को शांत करने में पसीना निकल रहा है. यह मामला धार्मिक रंग ना ले सके, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को ऊपर से निर्देश दिया गया है. यही कारण है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है.

सिलीगुड़ी शहर में धार्मिक उन्माद कभी नहीं देखा गया. हालांकि कुछ तत्वों के द्वारा इसे धार्मिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. नाबालिग स्कूली छात्रा के हत्यारोपी को जब सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जा रहा था, तब कुछ लोगों के द्वारा लव जेहाद जैसे शब्द भी सुनने को मिले थे. कोर्ट में आम नागरिक तथा कुछ संगठनों के लोगों के द्वारा काफी हंगामा किया गया था. जब पुलिस हत्यारोपी को कोर्ट में ले जा रही थी, तब उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद थी. भीड़ काफी आक्रोश में थी. अगर भीड़ के हाथो हथियारोपी लग जाता तो उसका वहीं काम तमाम हो सकता था. लोग इस कदर गुस्से और आक्रोश में थे.

पुलिस ने बालिका के हत्यारे आरोपी को 10 दिनों के रिमांड पर लिया है. जहां पुलिस के आला अधिकारी आरोपी से गहन पूछताछ कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि यह चर्चित घटना माटीगाड़ा इलाके में घटी थी, जहां मल्लागुड़ी के एक नेपाली स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ अब्बास नामक युवक ने मनमानी करने की कोशिश की. लेकिन जब वह इसमें कामयाब नहीं हो सका तो उसने ईट और पत्थरों से मार मार उसकी हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे तथा स्थानीय लोगों की मदद ली और उसे गिरफ्तार किया था.

बालिका की हत्या का आरोपी माटीगाड़ा के लेनिन कॉलोनी का रहने वाला है. उसके घर पर कुछ लोगों ने हमला किया है तथा उसके परिवार के साथ मारपीट की है. आरोपी मोहम्मद अब्बास के पिता तथा घर वालों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने इलाके में गश्त लगाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने आरोपी मोहम्मद अब्बास के घर और कई लोगों के घरों को निशाना बनाया. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. पुलिस ने मोहम्मद अब्बास के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

आज जीटीए प्रमुख अनित थापा सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी से मिले और इस घटना की शीघ्र जांच की मांग करते हुए अखिलेश कुमार चतुर्वेदी को एक ज्ञापन सौपा. उन्होंने इस मामले को सांप्रदायिक रंग नहीं देने की लोगों से अपील की. उन्होंने मृतका के परिवार जनों को शीघ्र न्याय दिलाने का पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया. अनीत थापा ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.यह हत्याकांड न केवल गोरखा बिरादरी के लिए ही बल्कि पूरी मानवता के लिए अभिशाप है. लेकिन इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह पुलिस पर भरोसा रखें और पुलिस को अपना काम करने दे.

गुरुवार को सिलीगुड़ी बंद के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है. सड़कों पर रैपिड एक्शन फोर्स को उतार जा रहा है. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग न दिया जाए तथा शांति और सद्भाव का वातावरण कायम किया जाए. इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कुछ भी करने को तैयार है. यह कल सिलीगुड़ी में दिखेगा भी. खबर समय शहर में शांति व्यवस्था तथा सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस को हर संभव सहयोग करने की लोगों से अपील करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *