सिलीगुड़ी: 15 वर्षीय बालक को दुष्कर्म के आरोप में जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन इस घटना ने फिर से यौन शिक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को उजागर कर रख दिया है ।15 वर्षीय बालक जो खुद नाबालिग है और अब दुष्कर्म जैसे मामले में गिरफ्तार हो चुका है। यह मामला सिलीगुड़ी के आशीघर इलाके की है ।
वहीं 4 वर्षीय बच्ची की माँ नहीं है, उसके पिता ही उसका लालन पालन करते हैं। रोजाना की तरह उसके पिता बच्ची के दादाजी के पास उसे छोड़कर काम के लिए चले गए, आरोप है कि, उस दौरान 15 वर्षीय बालक ने 4 वर्षीय बच्ची को खाने का लालच दिया और अपने साथ ले गया और फिर बच्ची का दुष्कर्म किया । यह घटना पूरे क्षेत्र में फैल गई, बच्ची के पिता बालिका को लेकर अस्पताल पहुंचे, उधर परिजनों ने नाबालिग बालक के खिलाफ आशिघर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया । इस घटना के बाद उसे क्षेत्र में तन का माहौल बना हुआ है।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया तो दे रहे हैं, लेकिन इस घटना ने फिर से यौन शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि एक बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता है उसके अंदर शारीरिक और मानसिक रूप से कई प्रकार के बदलाव आते हैं, शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण अक्सर यह बच्चे ऐसे मामले को अंजाम दे देते हैं, जिसे उनके जीवन पर गहरा असर पड़ता है । देखा जाए तो भारत में यौन शिक्षा के प्रति जागरूकता अभी भी सीमित है, लेकिन यह बढ़ती जा रही है। युवा आबादी और माता-पिता दोनों ही यौन शिक्षा के महत्व को समझने लगे हैं। कई स्कूल और कॉलेज अब यौन शिक्षा प्रदान करते हैं, लेकिन अभी जागरूकता के मामले में कमी देखने को मिलती है और इसी जागरूकता की कमी के कारण हैं ही शायद नाबालिग अपराध के दलदल में फंस रहे हैं, क्योंकि वे खुद नहीं जानते कि, वे जिस घटना को अंजाम दे रहे हैं वह समाज और कानून की नजर में एक घिनौना अपराध है, जिसकी उन्हें सजा मिलेगी और उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा ।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)