राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का सिलीगुड़ी दौरा हो रहा है. संघ से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अब 17 दिसंबर को सिलीगुड़ी आएंगे. वे 3 दिन के दौरे पर सिलीगुड़ी आ रहे हैं. मोहन भागवत का सिलीगुड़ी दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहन भागवत अपने प्रवास के दौरान उत्तर बंगाल के युवाओं को संबोधित करने वाले हैं. उनके इस कार्यक्रम में संघ के लोग और अधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 17 दिसंबर को सिलीगुड़ी पहुंचेंगे. वह विद्या भारती उत्तर बंगाल कार्यालय परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे. यह सेवक रोड पर स्थित है. यहीं उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है.
18 दिसंबर को उनका प्रमुख कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम विद्या भारती कार्यालय प्रांगण में संपन्न होगा. कार्यक्रम में उत्तर बंगाल प्रांत युवा सम्मेलन प्रमुख कार्यक्रम है. मोहन भागवत युवाओं को संबोधित करेंगे. संघ के लोगों ने बताया कि पूरे उत्तर बंगाल से 15 से लेकर 35 वर्ष के 5000 युवा इसमें भाग लेंगे. मोहन भागवत 19 दिसंबर को उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वे सिलीगुड़ी से प्रस्थान कर जाएंगे. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार मोहन भागवत का सिलीगुड़ी दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. राजनीतिक हलकों में अभी से ही उनकी यात्रा को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब देखना होगा कि मोहन भागवत सिलीगुड़ी की अपनी यात्रा में संघ के सदस्यों, अधिकारियों और युवाओं को क्या संदेश देते हैं.
