July 5, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

18 को बंगाल दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !

पश्चिम बंगाल की सियासत एक बार फिर चर्चा में है। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी कोलकाता के नजदीक दमदम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है, क्योंकि ठीक तीन दिन बाद यानी 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की सालाना शहीद दिवस रैली होने वाली है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा सीधे तौर पर टीएमसी को राजनीतिक जवाब देने और भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरने की रणनीति का हिस्सा है।

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कुछ अहम सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर सकते हैं। इससे न केवल जनता को विकास का संदेश दिया जाएगा, बल्कि यह दिखाने की कोशिश भी होगी कि केंद्र सरकार बंगाल के विकास को लेकर गंभीर है।

भाजपा के अंदरूनी बदलावों के लिहाज से भी यह दौरा महत्वपूर्ण है। हाल ही में बंगाल भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है। सुकांत मजूमदार की जगह अब शमिक भट्टाचार्य को पार्टी की कमान सौंपी गई है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा शमिक के अध्यक्ष बनने के बाद पहला दौरा होगा, जिससे पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले 29 मई को भी पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए थे। उस समय उन्होंने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा की थी और कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास किया था। उस दौरे के महज दो दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कोलकाता का दौरा किया था, जिससे साफ हो गया था कि भाजपा बंगाल में कोई मौका गंवाना नहीं चाहती।

दमदम में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को लेकर भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

अब सभी की नजरें 18 जुलाई पर टिकी हैं, जब प्रधानमंत्री मोदी बंगाल की जनता से सीधा संवाद करेंगे और आगामी चुनावों के लिए भाजपा के विजन को सामने रखेंगे। इस दौरे का असर राज्य की सियासी जमीन पर कितना पड़ता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *