January 20, 2025
Sevoke Road, Siliguri
दार्जिलिंग मनोरंजन लाइफस्टाइल

2007 के इंडियन आइडल विनर प्रशांत तमांग ने क्राईम थ्रिलर पाताल लोक 2 में बिखरे जलवे !हॉलीवुड स्टाइल के रहस्यमयी किरदार में दिखें प्रशांत तमांग !

2007 इंडियन आईडल का वह सीजन शायद कोई नहीं भूल पाएगा, क्योंकि उस सीजन में दार्जिलिंग निवासी प्रशांत तमांग ने इस ख़िताब को जीता था | लोकप्रिय गायक प्रशांत तमांग ने जिस तरह से इस ख़िताब को जीता था वो चमक समय के साथ फीकी पड़ गई, कहावत भी है ”चार दिनों की चांदनी फिर अंधेरी रात है” शायद यह कहावत पूर्व इंडियन आईडल विजेता प्रशांत तमांग पर सटीक बैठता भी है | समय के साथ प्रशांत तमांग धीरे-धीरे गायब हो गए, लोगों की यादों में भी वे धुंधले पड़ गए, लेकिन कहते है समय इतना बेरहम नहीं क्योंकि अब फिर से प्रशांत तमांग ने जोरदार कमबैक किया है | वह भी पाताल लोक जैसे वेब सीरीज से, 2020 में आए पाताल लोक के पहले सीजन ने तहलका मचा दिया था, लोग बेसब्री से दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे और अब लोगों का इंतजार समाप्त हो चूका है , 17 जनवरी को वेब सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन के रिलीज के बाद लोग सरप्राइज हो गए, क्योंकि पाताल लोक 2 की कहानी बिल्कुल नई है, कुछ नया देखना चाहते, तो यह पाताल लोक आपके लिए है |

नॉर्थ ईस्ट में चलने वाली डरावनी कहानियां से एक कहानी निकाल कर उसे रियल लाइफ राजनीति से जोड़ने की अच्छी कोशिश की गई है | हर किरदार को बड़े बखूबी से पर्दे पर उतरा गया है और इन्हीं किरदारों में हाथीराम चौधरी ने अपने किदार के साथ जबरदस्त न्याय किया है, शायद इन्हीं मजे कलाकारों के कारण आज भी बॉलीवुड की नैया पार लगाती है |

दार्जिलिंग के पूर्व इंडियन आईडल प्रशांत तमांग शार्प शूटर डेनियल के किरदार में है और इस किरदार में प्रशांत तामांग काफी जच रहे हैं | कभी एक समय ऐसा भी था जब प्रशांत तामांग की आवाज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था, अब प्रशांत तामांग द्वारा पर्दे पर निभाए गए शार्प शूटर डेनियल के किरदार ने हॉलीवुड स्टाइल के रहस्यमयी किरदारों की याद दिला दी है | वैसे तो पाताल लोक सीजन 2 की जितनी भी तारीफ करें वो कम है, क्योंकि जिस तरह से एक-एक किरदारों को पर्दे पर ढालने की कोशिश की गई थी उस कोशिश में पाताल लोक सफल रही | बात करे प्रशांत तामांग यानी डेनियल की तो एक समय ऐसा भी था जब पूरे दार्जिलिंग के लोगों ने ताबड़-तोड़ वोटिंग कर प्रशांत तामांग को इंडियन आईडल का विजेता बनाया था और प्रशांत तामांग भी इंडियन आइडल का खिताब जीतकर दार्जिलिंग वासियों के हीरो बन गए थे | अब पाताल लोक जैसे वेब सीरीज से उन्होंने कमबैक किया है, यदि आप भी प्रशांत तामांग के फैन है और हॉलीवुड स्टाइल के रहस्यमयी किरदार को देखना चाहते है तो पाताल लोक 2 देख सकते है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *