मौसम विभाग का ताजा अपडेट आ गया है. इसके अनुसार अब सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में 26 अक्टूबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. इससे पहले अलीपुर मौसम विभाग ने सप्तमी से बारिश की संभावना व्यक्त की थी. लेकिन आज बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के रुख मे में परिवर्तन के बाद ताजा भविष्यवाणी सामने आई है. यह दुर्गा पूजा घूमने के इच्छुक लोगों को काफी राहत देती है. इसके साथ ही पूजा आयोजकों को भी काफी राहत मिली है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि रात के समय तापमान में गिरावट आएगी. 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है. यानी ठंड की शुरुआत का संकेत है. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जो 22 अक्टूबर तक इसके कम दबाव में तब्दील होने और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
हालांकि मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कालिमपोंग की पहाड़ियों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है, जो छठे दिन हो सकती है. इसके अलावा उत्तर बंगाल के किसी भी जिले में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. जबकि दक्षिण बंगाल के लिए कहा गया है की नवमी और दशमी के दिन कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. क्योंकि कोलकाता और कुछ दक्षिणी जिलों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ने जा रहा है. इसलिए उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना टल गई है. दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, 24 परगना इत्यादि जिलों में 23 अक्टूबर यानी नवमी को हल्की-फुल्की बारिश की संभावना 30 से 40% तक व्यक्त की गई है. 24 अक्टूबर दशमी और 25 अक्टूबर एकादशी को कोलकाता समेत 24 परगना, हावड़ा ,हुगली ,पूर्वी मेदिनीपुर में बारिश की 70 से 80% संभावना है.
दक्षिण बंगाल में उन दिनों आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. दुर्गा पूजा के बाद इन जिलों में बारिश की संभावना बताई जा रही है. फिलहाल उत्तर बंगाल के जिलों में मौसम सूखा रहेगा. सिलीगुड़ी में आज से पूजा घूमने जाने वाले दर्शनार्थियों और पूजा आयोजकों को मौसम विभाग की ताजा खबर से काफी राहत और सुकून मिला है.