January 27, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

31 जनवरी को सिलीगुड़ी में अमित शाह की जनसभा!

बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ चुकी है. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां जनसभा हो चुकी है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल आ रहे हैं. वह सिलीगुड़ी में जनसभा करेंगे.

पश्चिम बंगाल को लेकर भाजपा खास रणनीति तैयार कर रही है. भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन भी बंगाल में है. दोनों नेता प्रदेश में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश देंगे. भाजपा प्रदेश कमेटी ने संकल्प समिति का पहले ही गठन कर दिया है. प्रदेश में केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों के आने से भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. नितिन नवीन आगामी चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी का जायजा लेंगे. नितिन नवीन अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे के क्रम में पूर्वी वर्धमान और आसनसोल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.

वे बूथ प्रभारी से भी बातचीत कर सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सिलीगुड़ी आगमन 31 जनवरी को हो रहा है. अमित शाह की एक जनसभा भी यहां आयोजित होगी. हालांकि उनकी जनसभा का स्थल कहां और कैसा होगा, अभी तक यह सूचना नहीं मिल सकी है. पर पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को अमित शाह सिलीगुड़ी में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए एक चुनावी रणनीति बनाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 30 जनवरी को ही बंगाल आ जाएंगे. वे कोलकाता जा सकते हैं अथवा कोलकाता से सिलीगुड़ी आ सकते हैं. या सीधे दिल्ली से सिलीगुड़ी आएंगे, अगले दो चार दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी. उनकी जनसभा को लेकर भाजपा सिलीगुड़ी संगठनात्मक जिला कमेटी के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. रविवार को भाजपा सिलीगुड़ी संगठनात्मक जिला कमेटी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा सिलीगुड़ी संगठनात्मक जिला कमेटी के अध्यक्ष अरुण मंडल, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष तथा दूसरे भाजपा नेता उपस्थित थे.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि अमित शाह का सिलीगुड़ी दौरा काफी महत्वपूर्ण है. वे सिलीगुड़ी की धरती से पहाड़, तराई और Dooars समेत पूरे उत्तर बंगाल की जनता को साधने की कोशिश करेंगे. यहां विभिन्न क्षेत्रीय संगठनों और भाजपा के सहयोगी दलों की कुछ मांगे हैं. पहाड़ की अपनी समस्या है. इन सभी स्थितियों पर अमित शाह प्रकाश डाल सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि अमित शाह की जनसभा में लाखों समर्थक आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, पहाड़, समतल, Dooars और उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की तादाद में भाजपा समर्थक सिलीगुड़ी आएंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में अमित शाह प्रदेश में संगठन और राजनीतिक बैठकों के कई कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. वे पार्टी पदाधिकारियों तथा सोशल मीडिया टीम के साथ चुनावी तैयारी की समीक्षा भी कर सकते हैं. अमित शाह 11 सदस्यीय राज्य संकल्प पत्र समिति से फीडबैक लेकर पार्टी के घोषणा पत्र तैयार करने में आवश्यक निर्देश दे सकते हैं.

मालूम हो कि समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता तापस राय बनाए गए हैं. विधायक डॉक्टर अशोक लाहिड़ी संयोजक और विधायक अग्निमित्र पाल सह संयोजक नियुक्त की गई है. इस समिति के अन्य सदस्यों में डॉक्टर चितरंजन मंडल, सांसद मनोज टिगगा, डॉक्टर स्वप्न दास गुप्ता, शिशिर बाजोरिया, वैशाली डालमिया, डॉक्टर गांगुली, देवजीत सरकार इत्यादि शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *