कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो समाज सेवा के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण के क्षेत्र में भी भारत को गौरवान्वित कर रही हैं. ऐसी ही एक महिला मिस छीरिंग उडेन भूटिया हैं, जिन्हें भारत गौरव अवार्ड का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. छीरिंग वुडन भूटिया पर्यावरण और अनुसंधान के क्षेत्र में अथक प्रयास कर रही हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में जीवन को एक नई गति देते हुए आपने जीरो वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक नई पहचान कायम की है…
इस तरह के उदाहरण बहुत कम मिलते हैं, जब मां की ममता के वात्सल्य के साथ-साथ साहस और रोमांच की गति से एक कीर्तिमान स्थापित हो. जिसकी पहचान मोटरसाइकिल उड़ान और जिसने सिलीगुड़ी से लेकर नेपाल तक की 720 किलोमीटर यात्रा अपनी बाइक से पूरी की है, जी हां, आप हैं निकिता राणा… म
महिलाएं क्या कुछ नहीं कर सकती हैं. रोमांच और जोखिम उठाते हुए नदी की बेलगाम लहरों पर राफ्टिंग करना और उतना ही कॉन्फिडेंस, खतरनाक परिस्थितियों में भी खुद को संतुलित रखना, महिलाओं को ग्रूम करना… केवल 16 साल की उम्र में आपने वोट से नदी पार करके घर वालों को चिंता में डाल दिया. पर पैशन ऐसा था कि आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
जी हां, आप हैं शांति राई, जिन्होंने तीस्ता नदी में राफ्टिंग करते हुए अब तक सैकड़ो लोगों को नया जीवन दान दिया है. उन्होंने 1400 लोगों का जीवन बचाया है. वे प्रेरणा स्रोत हैं. अनेक युवतियों को प्रेरणा दे रही हैं. अगर जीवन में कुछ करने की ठानो ,तो लक्ष्य के प्रति समर्पण और कठोर परिश्रम के साथ-साथ हिम्मत और साहस भी होना चाहिए… ने
नेपाली म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम… गीत संगीत के क्षेत्र में एक नई पहचान… और जो रिवॉर्ड की मोहताज नहीं है और जिनके नाम अवॉर्डों की एक लंबी फेहरिस्त है… जिन पर हर सिलीगुड़ी वासी गौरव करता है, ऐसे ‘नेपाली गौरव अवॉर्ड’ की लेडी सिंगर का नाम जुनू गौतम हैं ,आप नेपाली फोक और ट्रेडीशनल म्यूजिक के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं… आपके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आपने अनेक नेपाली फिल्मों में अपनी आवाज दी है. इनमें झमक घिमिरे, जीवन कड़ा की फूल… की सबसे ज्यादा चर्चा है…