December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

रोजगार मेला के माध्यम से 51 हजार नवनियुक्त पत्र सौंपे गए !

केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को देशभर में 45 क्षेत्रों पर रोजगार मेले के आठवें चरण का आयोजन किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे | इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिन युवा समाज को संबोधित किया |
बीएसएफ के राधारबाड़ी सेक्टर मुख्यालय में एक समारोह के माध्यम से महिलाओं समेत करीब 281 लोगों को रोजगार पत्र दिए गए | केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर उपस्थित हुए | इस संबंध में केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह आय मेला पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है | इस दौरान बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक दीपक एम डामोर सहित बीएसएफ अधिकारी व अन्य उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *