गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले 75 भैंसों को बरामद किया है और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है | मालूम हो कि, एनजेपी थाने की पुलिस ने फूलबाड़ी में छापेमारी के दौरान नागालैंड नंबर के एक कंटेनर को जब्त किया और कंटेनर की तलाशी लेने पर 75 भैंसें बरामद किया गया | इस घटना में वाहन चालक सकिर आलम को गिरफ्तार किया गया और वह बिहार का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा गया।
जुर्म
छापेमारी के दौरान 75 भैंस बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- June 17, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 424 Views
- 2 years ago
