सिलीगुड़ी: गाजोलडोबा के टाकीमारी इलाके में हाथी के हमले से माध्यमिक छात्र की मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार अर्जुन दास नामक छात्र जो बरपटिया पश्चिम नाहटा उच्च विद्यालय का छात्र था और उसका माध्यमिक परीक्षा केंद्र केबलपाड़ा हाई स्कूल में पड़ा था । अर्जुन दास अपने पिता के साथ बाइक में सवार परीक्षा केंद्र की ओर जा रहा था । उसी समय अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया, उसके पिता तो किसी तरह इस हमले में बच गए । लेकिन छात्र हाथी के हमले का शिकार बन गया । इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया हैं। मृतक छात्र के परिजनों और स्थानीय वासियों ने रोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं इलाके में बार-बार हाथियों द्वारा हमला किया जाता है लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा ।
घटना
हाथी के हमले से माध्यमिक के छात्र की मृत्यु !
- by Gayatri Yadav
- February 23, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1874 Views
- 2 years ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में NBU कार्निवल का आयोजन !
December 18, 2024