सिलीगुड़ी: अवैध बर्मा टिक लकड़ी बरामद | जानकारी अनुसार बालाकोबा रेंज के वन कर्मियों ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी के सरियाम क्षेत्र में छापा मारा और एक कंटेनर जब्त किया। कंटेनर की तलाशी लेने पर बेलाकोबा रेंज के वनकर्मियों ने करीब 70 लाख रुपये की बर्मा टिक लकड़ी बरामद की, इस घटना में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया | मालूम हो की लकड़ियों की तस्करी असम से कोलकाता में की जा रही थी।
जुर्म
लाखों की अवैध बर्मा टिक लकड़ी बरामद !
- by Gayatri Yadav
- March 27, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 784 Views
- 2 years ago
