November 15, 2024
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

ममता बनर्जी की सरकार पर राजू बिष्ट का जोरदार हमला!

राज्य में पंचायत चुनाव में नामांकन के बाद भी हिंसा थम नहीं रही है. दिनहाटा में एक और भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद भाजपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां राज्य की तृणमूल सरकार के खिलाफ आक्रामक मुद्रा में आ गई है. प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सवालिया घेरे में आ चुकी है. आज राजू बिष्ट ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर हमला बोला.

दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की बात कहना अपने आप में एक मजाक बनकर रह गया है.तृणमूल कांग्रेस के गुंडे पुलिस की मौजूदगी में केंद्र सरकार के मंत्रियों पर हमले कर रहे हैं. लेकिन सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन सिर्फ टीएमसी का रहनुमा बनकर रह गया है. हमारे उम्मीदवारों को कई स्थानों पर नामांकन दाखिल करने नहीं दिया गया और कुछ इलाकों में तो बीडीओ ऑफिस से ही उन्हें मारपीट कर भगा दिया गया. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है. राजू बिष्ट ने राज्यपाल तथा केंद्र सरकार से तुरंत इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

पहाड़ की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए राजू बिष्ट ने कहा कि अनीत थापा पहाड़ की जनता को गुमराह कर रहे हैं. वह जीत के दावे करते हैं जो पूरी तरह बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि पहाड़ में 15- 16 सीटों पर भाजपा ने विभिन्न कारणों से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे और वहां किसी भी दल के उम्मीदवार नहीं उतारे जाने से अनित थापा अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. उन्हें सच्चाई का पता तो मतगणना के दिन ही चलेगा. उन्होंने दावा किया कि पहाड़ में उनका गठबंधन जीत रहा है.

राजू बिष्ट ने पहाड़ में किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग दारू पीकर धमकी देते हैं. उनकी धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ हमने शिकायत दर्ज करा दी है और उस पर कार्यवाही भी शुरू हो गई है. उन्होंने बागडोगरा एयरपोर्ट में चल रहे निर्माण कार्य के बारे में बताया कि पहले इसके लिए अट्ठारह सौ करोड़ रुपए स्वीकार किए थे. बाद में इस राशि को और बढ़ा दिया गया और अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बागडोगरा एयरपोर्ट के विकास पर 3000 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बागडोगरा एयरपोर्ट की बाउंड्री वाल का काम तेजी से चल रहा है. प्रोजेक्ट का शेष काम निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा.

आपको बताते चलें कि इससे पहले रविवार को राजू बिष्ट बागडोगरा के बिहार मोड़ में थे. वहां एक होटल में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का बड़े पर्दे पर स्क्रीनिंग चल रहा था. इस कार्यक्रम में राजू बिष्ट के अलावा माटीगाड़ा और जलपाईगुड़ी के भाजपा विधायक समेत अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *