पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके है. तृणमूल कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है.भाजपा दूसरे नंबर पर है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा और धांधली की है और इसी के खिलाफ 19 जुलाई को भाजपा की महानगर में रैली की तैयारी शुरू हो गई है.
चुनाव संपन्न होने के बाद भी हिंसा का दौर थमा नहीं है. भाजपा आरोप लगा रही है कि उसके अनेक कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस की धमकी से डरकर अपना घर बार छोड़कर भाजपा कार्यालय में शरण ले रहे हैं. उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल और उन सभी इलाकों में जहां-जहां पंचायत चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है, वहां भाजपा कार्यकर्ता तथा विजई उम्मीदवार अपने घर से निकल कर भाजपा चुनाव कार्यालय में शरण ले रहे हैं.
कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी हो रही है. कोलकाता हाईकोर्ट ने चुनाव बाद की हिंसा की घटनाओं पर संज्ञान लिया है और राज्य सरकार को फटकार भी लगाई है. खंडपीठ ने कहा है कि चुनाव बाद हिंसा राज्य सरकार की विफलता को साबित करता है. राज्य के नागरिकों की सुरक्षा राज्य सरकार का कर्तव्य है. इन सभी के खिलाफ भाजपा 19 जुलाई को मेगा रैली की तैयारी में जुट गई है.
भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कहा है कि इस रैली में भाजपा के वे कार्यकर्ता भी शामिल होंगे, जो हिंसा की वजह से अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं तथा हमले के डर से पार्टी कार्यालय तथा अन्य स्थानों पर शरण ले रखे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि 19 जुलाई की रैली के बाद भाजपा अगस्त महीने से पूरे राज्य में बूथ आधारित प्रचार अभियान चलाएगी.
इस बीच सूत्रों ने बताया है कि अगस्त महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल आ सकते हैं. अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बंगाल आ सकते हैं. सूत्रों ने बताया है कि पंचायत चुनाव में हिंसा और धांधली को केंद्रीय नेतृत्व हल्के में नहीं ले रहा है.आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा बंगाल सरकार को अस्थिर भी करने पर फोकस रख सकती है. इसका संकेत केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर भी दे चुके हैं.
शांतनु ठाकुर ने कहना शुरू कर दिया है कि ममता सरकार 5-6 महीने में ही गिर जाएगी. उनके स्वर में स्वर मिलाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा बालूरघाट से पार्टी के लोकसभा सदस्य सुकांत मजूमदार ने भी कहना शुरू कर दिया है कि पांच छह महीने में ही तृणमूल की सरकार गिर जाएगी. इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी यही बात कहते थे. लेकिन उनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे.