बहुत जल्द सिलीगुड़ी देश के दूसरे मेगा शहरों की सुविधाओं वाला शहर बनने जा रहा है. खासकर बिजली वितरण व्यवस्था के मामले में.अभी आप सिलीगुड़ी में जमीन के ऊपर बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर,झूलते तार आदि देख रहे हैं. लेकिन कुछ ही समय बाद यह सभी गायब हो जाएंगे. दरअसल जमीन के नीचे बिजली के तार बिछाने का काम शुरू होने वाला है. जिससे ना तो लाइन कट होगा और ना ही किसी तरह के फाल्ट की समस्या सामने आ सकती है.आंधी, तूफान, मूसलाधार बारिश… स्थिति कुछ भी हो, लेकिन आपके घर और दफ्तर की बिजली नहीं कटेगी. हर समय बिजली उपलब्ध रहेगी.
दुर्गा पूजा के बाद सिलीगुड़ी में बिजली संकट का स्थाई समाधान होने वाला है. आंधी, तूफान के समय शहर की बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ जाती है. कई बार ट्रांसफार्मर फूंक जाते हैं जिसको ठीक करने में कई घंटे लग जाते हैं.तब तक लोगों को बिन बिजली के रहना पड़ता है. इससे व्यापार और दूसरे कारोबार को नुकसान पहुंचता है. कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को गर्मियों में घंटों बिजली का इंतजार करना पड़ता है. ट्रांसफार्मर पर अधिक दबाव पड़ने के कारण ट्रांसफार्मर जवाब दे जाता है. इस तरह की कई समस्याएं सामने आती हैं.
सिलीगुड़ी नगर निगम ने जैसी कार्य योजना बनाई है और अगर उस पर अमल होता है, तो निश्चित रूप से सिलीगुड़ी नगर निगम इलाकों में बिजली वितरण व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन होने वाला है. निगम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए लगभग 200 करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध कराया गया है. प्रारंभिक चरण में सिलीगुड़ी नगर निगम के 16 वार्डों में जमीन के नीचे बिजली के तार बिछाए जाएंगे. पूरे निगम क्षेत्र में काम संपन्न होने में थोड़ा वक्त लगेगा. यह सभी काम चरणबद्ध ढंग से संपन्न किए जाएंगे.
पूरे शहर में जमीन के नीचे बिजली के तार बिछाने में काफी पैसा खर्च होगा. इसलिए फिलहाल शहर के प्रमुख इलाके और शहरी भागों को ही पहले चरण में जोड़ा गया है. जिन इलाकों को पहले चरण के लिए चिन्हित किया गया है, उनमें एयरव्यू मोड से लेकर हिल कार्ट रोड होते हुए भी सफदर हाशमी चौक तक और उसके आगे कोर्ट मोड, बाघा जतिन पार्क, कॉलेजपाडा,चिल्ड्रन पार्क इलाका, कंचनजंग स्टेडियम के सामने विधान रोड होते हुए पानी टंकी मोड तक, सेठ श्रीलाल मार्केट, हांगकांग मार्केट, सेवक रोड, सेवक रोड से लेकर चेकपोस्ट तक इत्यादि जगहों पर जमीन के नीचे बिजली के तार बिछाने का काम दुर्गा पूजा के बाद शुरू हो जाएगा.
सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव बताते हैं कि दुर्गा पूजा के बाद यह काम शुरू हो जाएगा. टेंडर की प्रक्रिया सितंबर महीने में शुरू होगी और अक्टूबर महीने से यह काम शुरू हो जाएगा. पिछले दिनों सिलीगुड़ी महकमा शासक के कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेयर गौतम देव की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में गौतम देव के अलावा डिप्टी मेयर रंजन सरकार, जिला शासक, सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया आदि उपस्थित थे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने भी भाग लिया था.
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में जो छोटे-छोटे ट्रांसफार्मर हैं, उन्हें बदला जा रहा है. अत्याधुनिक बड़े ट्रांसफार्मर मंगाए जा रहे हैं. यह काम बहुत जल्द होगा. अगर पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार काम होता है तो ना केवल सिलीगुड़ी वासियों को 24 घंटे बिना बाधा के बिजली मिलेगी, बल्कि इस व्यवस्था से सिलीगुड़ी की सुंदरता में चार चांद लग जाएगा.इतना ही नहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार होने की उम्मीद है. बहरहाल यह देखना होगा कि सिलीगुड़ी नगर निगम की निर्धारित योजना कब मूर्त रूप लेती है.