November 23, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

यूट्यूब… टेलीग्राम ऐप के जरिए लाखों कमाने का झांसा सिलीगुड़ी के मुकेश अग्रवाल पर पड़ा भारी!

बड़े बुजुर्गों ने ठीक कहा है कि पैसा आपका है. आप इसे किस तरह संभाल कर खर्च करते हैं, यह आपके जीवन का आधार तय करता है. व्यापारी पैसे से पैसा कमाते हैं. लेकिन सभी को पता नहीं होता कि उनका निवेश सही जगह हो रहा है. लेकिन जो अनुभवी होते हैं, किसी भी ऑफर को स्वीकार करने से पहले उसके बारे में काफी विचार करते हैं.ऐसे लोगों को कम धोखा मिलता है. जितना कि शानदार ऑफर को बिना विचारे स्वीकार करने वाले लोगों को झटके मिलते हैं.

बेरोजगारी के इस युग में जब नौकरी के अवसर कम होते जा रहे हैं, ऐसे में हर नौजवान कुछ ना कुछ कमाने के अन्य तरीके तलाश करता रहता है. अखबारों में विज्ञापन देखता है या फिर नौकरी के अलावा व्यापार तथा अन्य स्रोतों से कमाई करने के बारे में विचार करता है. सोशल मीडिया के इस युग में अनेक पढ़े लिखे नौजवान यूट्यूब, टेलीग्राम… तथा विभिन्न तरह के व्यवसायिक ऐप्प के जरिए पैसा कमाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा प्लानिंग कर रहे हैं तो जरा सावधानी से आगे बढ़े, अन्यथा इस राह में कमाई से ज्यादा धोखे मिलते हैं. जैसा कि सिलीगुड़ी के मुकेश अग्रवाल के साथ हुआ है…

सिलीगुड़ी के नेहरू रोड, खालपारा के रहने वाले मुकेश अग्रवाल के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आता है. इसमें लिखा था कि क्या आप जॉब की तलाश में हैं? नौकरी छोड़िए और अपना बिजनेस शुरू करिए. लाखों की कमाई होगी. मैसेज में यूट्यूब और टेलीग्राम ऐप के जरिए लाखों कमाने के बारे में तरीके बताए गए थे. मुकेश अग्रवाल को यह आईडिया अच्छा लगा क्योंकि वह भी कुछ ऐसा ही करने की प्लानिंग कर रहे थे. मुकेश अग्रवाल ने मैसेज पढ़कर तत्काल ही दूसरी ओर फोन मिलाया और व्हाट्सएप मैसेज की सच्चाई जानने का प्रयास किया वाले से बातचीत की.

वह व्यक्ति खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर मुकेश अग्रवाल से बातचीत करता रहा. उसने बताया कि किस तरह से यूट्यूब और टेलीग्राम ऐप के जरिए महीने में लाखों की कमाई की जा सकती है. जिस तरह से उसने मुकेश अग्रवाल को बातचीत के जरिए सब्जबाग दिखाया, उसके बाद मुकेश अग्रवाल को विश्वास हो गया कि व्यक्ति का बताया तरीका सही है और इसके जरिए घर बैठे अच्छी कमाई की जा सकती है.

इसके बाद मुकेश अग्रवाल ने लाखों की कमाई करने के प्रलोभन में निवेश करने की प्रक्रिया 17 मई से शुरू कर दी. कंपनी के रिक्वायरमेंट के हिसाब से मुकेश अग्रवाल वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए थोड़े थोड़े पैसे निवेश करते रहे. लेकिन मुनाफा तो क्या उनके वास्तविक मूलधन भी वापस नहीं आए. जब जब उन्होंने पैसे मंगाने की बात की, तब दूसरी ओर से यही कहा जाता रहा कि जैसे ही उनका रिक्वायरमेंट पूरा होगा, उनके खाते में पैसा जमा कर दिया जाएगा जो उनकी कल्पना से भी कई गुना ज्यादा होगा. इस तरह से ज्यादा कमाई के प्रलोभन में मुकेश अग्रवाल ने 17 मई से लेकर 19 मई तक विभिन्न खातों से लगभग 13 लाख ₹85 हजार कंपनी के विभिन्न खातों में जमा करा दिया लगा दिया.

अब तक उनकी समझ में आ चुका था कि उनके साथ धोखा हुआ है. जमा पूंजी खत्म हो चुकी थी. रिश्तेदारों और दोस्तों से भी कर्ज लेना पड़ा था. मुकेश अग्रवाल ने हिम्मत करके सिलीगुड़ी थाने के साइबर सेल में जाकर अपने लूटे जाने की सारी राम कहानी सुना दी.उनके बयान के आधार पर साइबर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस नंबर 43/23 दिनांक 24 मार्च 2023 दर्ज किया गया. इसके बाद साइबर थाने ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.

सिलीगुड़ी साइबर थाने की पुलिस ने एक-एक कड़ियों को मिलाते हुए साइबर ठगो तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी. मुकेश अग्रवाल ने साइबर ठगों के जिस अकाउंट में पैसे जमा कराए थे, उसे पता करने के लिए पुलिस ने बैंक से लेकर तकनीकी अधिकारियों की मदद ली और अंततः यह पता कर लिया कि मुकेश अग्रवाल का भेजा पैसा किस-किस अकाउंट में ट्रांसफर हुआ था और उसका मालिक कौन था. इस तरह से साइबर पुलिस की भागदौड़, मेहनत, लगन और सघन अभियान के बाद मुकेश अग्रवाल के ₹10 लाख तो रिफंड हो गए. किंतु बाकी पैसा अभी तक वापस नहीं हो सका है. साइबर पुलिस के अनुरोध पर फ्रॉड अपराधियों का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है.

सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस और साइबर सेल अधिकारियों ने शहर के लोगों को चेताया है कि ऐसी घटनाएं कोलकाता, प्रदेश और देश में अत्यधिक हो रही है. ऐसे वाक्यात में व्यक्ति की जमा पूंजी प्रतिष्ठा आदि सब नष्ट हो जाती है. और और उसे शारीरिक, मानसिक और अन्य प्रकार से भारी नुकसान उठाना पड़ता है. अगर आपके मोबाइल पर इस तरह के व्हाट्सएप मैसेज आते हो, जैसे शानदार नौकरी का ऑफर, बिजनेस, निवेश, कम समय में धन दोगुना करने, यूट्यूब और दूसरे ऐप के जरिए घर बैठे लाखों की कमाई करने इत्यादि तो ऐसे मैसेज को इग्नोर कर दें अन्यथा आपके साथ साइबर धोखा हो सकता है. इस स्टोरी के जरिए खबर समय अपने सभी चाहने वालों को सतर्क रहकर समझ बूझ के साथ आंखें खोल कर व्यापार करने की सलाह देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *