सिलीगुड़ी: पुलिस को मिली सफलता चोरी के आभूषणों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार | जानकारी अनुसार सिलीगुड़ी संलग्न पड़ाझाड़ और ममता पाड़ा इलाके में दो अलग-अलग घरों से सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे । दोनों घटनाओं को लेकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी | न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू की और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संजय रॉय उर्फ लादेन बताया गया है और उसके घर से चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए। बुधवार आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
चोरी के आभूषणों के साथ लादेन गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- September 20, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 405 Views
- 2 years ago
