November 25, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क में उमड़ा लोगों का जन सैलाब!

25 दिसंबर को क्रिसमस डे का उल्लास चारों तरफ देखा जाता है. एक तरफ ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस डे धूमधाम से मनाते हैं तो दूसरी तरफ आज के दिन कई लोग पिकनिक और घूमने फिरने का प्रोग्राम भी बनाते हैं. हर साल 25 दिसंबर से ही पिकनिक का आयोजन शुरू हो जाता है, जो पूरे जनवरी महीने तक चलता रहता है. कम से कम सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में यही देखा जाता है.

आज सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, कालिमपोंग, सिक्किम समेत पूरे उत्तर बंगाल में क्रिसमस डे और बड़ा दिन के उपलक्ष में लोगों ने खूब एंजॉय किया. कई स्थानों पर पिकनिक कार्यक्रम भी हुए. दार्जिलिंग, कालिमपोंग आदि इलाकों में अनेक लोगों ने बड़ा दिन पर पिकनिक मनाया और अपने लोगों के बीच केक भी काटे. दार्जिलिंग में तो अनेक स्त्री पुरुष और बच्चों ने टॉय ट्रेन में बैठकर पहाड़ की नैसर्गिक छवि का आनंद उठाया तो दूसरी तरफ कालिमपोंग के कई पर्यटक स्थलों पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई. यहां का डेलो पॉइंट पर्यटकों से खचाखच भरा रहा.

सिलीगुड़ी में बंगाल सफारी सबसे ज्यादा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. बंगाल सफारी पूरे उत्तर बंगाल में एक खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में अपनी लोकप्रियता बरकरार रखा है. यहां घूमने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां सफारी करने और वन्य प्राणियों का दीदार करने के लिए आज सिक्किम और उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों से काफी संख्या में पर्यटक आए. उन्होंने बंगाल सफारी में बाघ और और वन्य प्राणियों का दीदार किया.

पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों की भीड़ की संभावना के मध्येनजर बंगाल सफारी में पहले से ही काफी तैयारी की गई थी. बंगाल सफारी को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. गेट पर आई लव बंगाल सफारी का logo पर्यटकों को काफी पसंद आया. इसके अलावा पर्यटकों को घूमाने के लिए पार्क के अंदर कई गाड़ियां तैयार थी. टिकट काउंटर पर भी पर्यटकों की भीड़ देखी गई. सफारी की गाड़ियों में बैठकर बच्चे और बड़े सभी काफी प्रसन्न थे.

बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन पक्ष काफी खुश है. क्योंकि बीत रहे साल में आज सफारी पार्क में काफी भीड़ और टिकट की बिक्री से उन्हें लग रहा है कि जनवरी महीने में बंगाल सफारी पार्क पर्यटकों के सर चढ़कर बोलेगा. कई बच्चे तो यहां बाघ देखने आए थे, जो हाल ही में दूसरे चिड़ियाघर से यहां लाया गया था. इसके अलावा कई जीव जंतु ऐसे भी हैं जो देखने वालों का मन मोह लेते हैं. इसके अलावा बंगाल सफारी की भौगोलिक संरचना, लंबे-लंबे पेड़, हरियाली भी दूसरे चिड़ियाघरों से इसे अलग करती है. कुल मिलाकर बंगाल सफारी पार्क इस समय पर्यटकों और मौज मस्ती करने वालों के लिए एक आदर्श स्थल बनता जा रहा है.

आज बड़ा दिन पर सिलीगुड़ी के महानंदा घाट स्थित सूर्य सेन पार्क स्थल पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई. यहां आस-पास और दूर-दूर से काफी संख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे आए थे. सभी ने खूब एंजॉय किया. बड़ा दिन पर सिलीगुड़ी शहर की सजावट भी काफी खूबसूरत ढंग से की गई थी. विभिन्न स्थानो पर आकर्षक बल्ब और लड़ियां, इसके अलावा सड़कों पर टिमटिमाते झालर और क्रिसमस ट्री भी आकर्षण प्रदान कर रहा था. अन्य कई पार्कों में भी लोग पिकनिक मनाते अथवा मस्ती करते हुए देखे गए. कुल मिलाकर 25 दिसंबर बड़ा दिन सिलीगुड़ी में मौज मस्ती और उल्लास का दिन रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *