सिलीगुड़ी: मेयर गौतम देब ने सिलीगुड़ी में नए किरणचंद्र भवन के बहुमंजिला इमारत निर्माण की आधारशिला रखी। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 14 में आधिकारिक तौर पर इस इमारत का शिलान्यास किया | मालूम हो कि, इस बहुमंजिला इमारत का निर्माण 42 हजार वर्गफीट पर और कुल 7 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा | साथ ही वहीं पुराने भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जानकारी मिली है कि, जून तक काम पूरा करने की योजना है। इस नए भवन में 2 नंबर बोरो कार्यालय को भी स्थानांतरित किया जाएगा |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)