सिलीगुड़ी: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मादक पदार्थ के तस्करों को 10 साल की सजा मिल ही गई | बता दे कि, आज सिलीगुड़ी सबडिवीजन कोर्ट ने अपराधियों को 10 साल की सजा सुनाई ,साथ ही तीनों अपराधियों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया | मालूम हो कि, यह मामला 2020, 28 सितंबर का है | 2020-28 सितंबर को माटीगाड़ा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की,सिटी सेंटर संलग्न इलाके में मादक पदार्थ तस्कर मादक पदार्थ को लेकर पहुंचने वाले हैं | माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सूचना मिलते ही मामले की छानबीन शुरू की और सिटी सेंटर इलाके से करोड़ों के मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया | तीनों आरोपियों के नाम उम्र फारूक और मोहम्मद अख्तर जो मालदा कालियाचक के निवासी हैं वहीं तीसरा आरोपी रतन राय सिलीगुड़ी का निवासी बताया गया है | लगभग 4 साल चले इस मामले में 13 लोगों के गवाही और छानबीन के दौरान प्राप्त हुए सबूत के आधार पर आज सिलीगुड़ी सब डिवीजन कोर्ट ने आरोपियों को 10 साल की सजा सुनाई, साथ ही एक -एक लाख रुपया का जुर्माना भी लगाया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)