सिलीगुड़ी: रोटरी क्लब सिलीगुड़ी मिडटाउन ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3240 के रोटेरियन, निलेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक आधिकारिक निरिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरा के तहत डी. जी. का निरिक्षण सिलीगुड़ी के एक स्थानीय होटल में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर रोटेरियन निलेश अग्रवाल ने क्लब द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों का भी निरीक्षण किया, साथ ही क्लब द्वारा प्रदत्त सहायतार्थ गांव नीमतला और कवाखाली में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
कार्यक्रमों में क्लब के अध्यक्ष मनोज शर्मा और सचिव मनीष सरावगी के साथ ही अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। साथ ही प्रथम महिला श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल और सुधा शर्मा भी उपस्थित थी।
कार्यक्रम के समापन के दौरान कवाखाली के पास के अस्पताल के निकट लगभग 300 लाभार्थियों को भोजन प्रदान किया गया।
यह सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए रोटेरियन सुनील कुमार ठाकुर ने कहा क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष की सरहाना की और बताया कि, सिलीगुड़ी मिडटाउन ने पिछले कुछ वर्षों से शहर के निकटतम स्थानों में मुफ्त आहार सेवा प्रदान कर रहा है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)